अवध एक्सप्रेस में अचानक कोच की पोजिशन बदलने से मची अफरातफरी

अपने कोच को खोजने के लिए यात्रियों के बीच मची दौड़-भाग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19038) के यात्रियों को रविवार

By LALITANSOO | October 12, 2025 8:57 PM

अपने कोच को खोजने के लिए यात्रियों के बीच मची दौड़-भाग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19038) के यात्रियों को रविवार को उस समय बड़ी अफरातफरी का सामना करना पड़ा, जब ट्रेन के कोचों की व्यवस्था (मार्शलिंग) अचानक बदल दी गई. यह बदलाव यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया, क्योंकि वे अपनी बर्थ तक पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म पर भागते रहे. यह ट्रेन हमेशा प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आती है और इसकी एसी बोगियां हमेशा इंजन की ओर (आगे) होती थी. रविवार की सुबह जब ट्रेन पंद्रह मिनट की देरी से रुकी, तो यात्री पुरानी व्यवस्था के अनुसार आगे की ओर एसी कोच का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, ट्रेन के रुकने पर उन्हें इंजन के बाद जनरल और स्लीपर कोच दिखाई दिए, जिससे यात्री घबरा गए. बाद में पता चला कि सभी एसी कोच स्लीपर कोच के बाद पीछे लगाए गए है. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आगे से पीछे की ओर अपनी बर्थ तक पहुंचने के लिए दौड़ना पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अराजकता की स्थिति बन गई. स्थिति को और जटिल तब बना दिया गया जब कोच इंडिकेशन बोर्ड पर ट्रेन खड़ी होने के बाद ही सही डिस्प्ले दिखा. यात्रियों की शिकायत पर स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों के सवार होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

रेल अधिकारियों ने लिया संज्ञान

इस घटना के बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं. यात्रियों ने सवाल किया कि अगर कोच की व्यवस्था बदली गई थी, तो समय रहते इसकी अनाउंसमेंट क्यों नहीं कराई. हालांकि, इस चूक को सुधारते हुए, रेल अधिकारियों के आदेश पर एरिया ऑफिसर रविशंकर महतो ने सभी ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच की स्थिति (पोजिशन) की उद्घोषणा तुरंत कराने का निर्देश जारी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है