ऑटो चालक ने नाबालिग के अपहरण का किया प्रयास, दिया आवेदन
चलती ऑटो से नाबालिग ने लगायी छलांग
अनगड़ा.
ऑटो चालक नेहाहे से नारायण सोसो जा रही एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास किया. नाबालिग के बार-बार आग्रह करने के बाद भी जब चालक ने ऑटो नहीं रोकी तो उसने चलती ऑटो से छलांग लगा दी. पक्की सड़क पर गिरने की वजह से छात्रा को गंभीर चोटें लगी है. उसका प्राथमिक इलाज शालिनी अस्पताल में किया गया. ऑटो चालक की पहचान महेशपुर निवासी सनवर खान उर्फ गुल्लू के रूप में हुआ है. घटना गुरुवार दोपहर की है. पीड़िता ने इस संबंध में शुक्रवार को लिखित आवेदन अनगड़ा थाना को दिया है. छात्रा हाहे में ऑटो में बैठी थी. अनगड़ा चौक के समीप एक अन्य महिला ऑटो में सवार हुई. छात्रा ने उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी गेट के समीप चालक को ऑटो रोकने को कहा, लेकिन चालक ने ऑटो नहीं रोकी. वहीं दूसरी महिला शालिनी अस्पताल के पास ऑटो से उतर गयी. चालक ने उसे वहां भी उतरने नहीं दिया. सनवर खान ने नाबालिग को हुंडरू फॉल घूमने चलने की बात कही. तब छात्रा ने साहसिक कदम उठाते हुए चल रही ऑटो से छलांग लगा दी. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामला गंभीर है. सनवर की तलाश की जा रही है. मामले में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
चलती ऑटो से नाबालिग ने लगायी छलांगB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
