ओ शेरो वाली बिगड़ी बनाना तेरा काम…
व्याइस ऑफ पंजाब की चर्चित पार्श्व गायिका हरप्रीत कौर की प्रस्तुति के संग श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम की समाप्ति हुई.
हर्षप्रीत कौर की प्रस्तुति के संग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ पूर्ण
स्थानीय कलाकारों ने नृत्य व संगीत विधा में मनवाया लोहा
महिषी. व्याइस ऑफ पंजाब की चर्चित पार्श्व गायिका हरप्रीत कौर की प्रस्तुति के संग श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम की समाप्ति हुई. हर्षप्रीत ने भगवती गीत एहि गिरि नंदिनी नंदित मेदिनी के संग गायन प्रारंभ किया. रे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरो वाली बिगड़ी बनाना तेरा काम के गायन के बाद सूफी संगीत सैयां मेरे लड़कैयां मैं क्या करूं, लोक गायिका शारदा सिन्हा की प्रसिद्ध गीत पनियां के जहाज से पलटनियां बनी अइह पिया, आ जईह आ जईह राजधानी पकड़ के आ जईह की प्रस्तुति दे दर्शकों की ताली बटोरी. युवा दर्शकों के फरमान पर फिल्म संगीत सैयां रा तूं तो बदला नहीं है का गायन कर बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया. नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा व कला संस्कृति अधिकारी स्नेहा झा ने संयुक्त रूप से पाग, चादर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. हरप्रीत ने उग्रतारा की धरती पर कला प्रदर्शन के बुलावा पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. पंडित बृज मोहन पाठक की टीम द्वारा गंगा आरती के तर्ज पर आरती की प्रस्तुति की लोगों ने प्रशंसा की. बाल कलाकार कृतिका झा के भगवती नृत्य, राजलक्ष्मी के जय जय भैरवी असुर भयाविनी के ऑडियो पर भरत नाट्यम नृत्य से दर्शक भाव विभोर हुए. नवोदित कलाकार अदिति, अनन्या, काश्मि सहित अन्य ने भी दर्शकों का मन मोहा. गणेश सुतिहार ने झनक झनक तोरी बाजे पायलिया, जय कुमार ने आ आ मां तुझे दिल ने पुकारा, श्रेया ने गणेश वंदना, शंकर बिहारी ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में का गायन कर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद अहमदाबाद से आये कलाकारों का झिझिया व महेंद्र जोशी व दक्षा जोशी के द्वारा डांडिया नृत्य, प्रसिद्ध हास्य कवि रविंद्र जॉनी के हास्य कला के प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुमेधा कर्महे की प्रस्तुति का दर्शक लुत्फ उठायेंगे.
मां काली के रूप में मिष्टी की प्रस्तुति ने उग्रतारा महोत्सव के मंच पर बिखेरा जादू
महिषी. पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में महिषी राजकमल क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय श्री उग्रतारा महोत्सव के पहले दिन कृतिका झा मिष्टी ने मां काली के रूप में नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. गंगा आरती के तुरंत बाद जैसे ही मिष्टी ने मंच पर प्रवेश किया, पूरा पंडाल मां काली की जय और तारा माय की जय के नारों से गूंज उठा. मिष्टी ने ए गिरीनंदिनी और जय काली जय काली मां पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया. प्रस्तुति के बाद महोत्सव के संयोजक नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा ने मिष्टी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि मिष्टी पूर्व में भी कई महोत्सवों में अपनी कला का परचम लहरा चुकी हैं और इस बार भी अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
