Arah News : हथियार व कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

आरा. भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पीरो थाने की पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. इस दौरान पुलिस ने

आरा. भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पीरो थाने की पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस एवं खोखे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सारोपुर गांव स्थित उसके घर से बुधवार की रात की गयी. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से दो कट्टे, आठ कारतूस एवं दो खोखे बरामद किये. गिरफ्तार बदमाश पीरो थाना क्षेत्र के सारोपुर गांव निवासी शोभनाथ सिंह का पुत्र जय प्रकाश सिंह है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि पीरो थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सारोपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध हथियार छीपा कर रखा गया है. सूचना के सत्यापन उपरांत पीरो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सारोपुर गांव स्थित उक्त बदमाश के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान उसके घर से दो देसी कट्टे, आठ कारतूस एवं दो खोखे के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. इसके पश्चात थाने में पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश वर्ष 2001 में मारपीट एवं आर्म्स एक्ट मामले में भी आरोपित रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MITHILESH KR

MITHILESH KR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >