नाला व वृद्धाश्रम निर्माण में अनियमितता को ले डीएम को सौंपा आवेदन

निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर शुक्रवार को जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है.

By Dipankar Shriwastaw | September 26, 2025 6:58 PM

सहरसा. नगर निगम के विभागीय स्तर से कराये जा रहे नाला निर्माण एवं वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर शुक्रवार को जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 40 सराही कब्रिस्तान चौक से बेंगहा जाने वाली सड़क में नगर निगम के विभागीय स्तर से नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें गुणवत्ता की साफ अनदेखी की जा रही है. नाला के निचले स्तर पर सोलिंग एवं ढलाई कार्य में गड़बड़ी कर आरसीसी वाल में घटिया सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरिया बांधने की दूरी भी नाला निर्माण के गुणवत्ता में कमी को दर्शाती है, इसकी जांच आवश्यक है. वहीं वार्ड 42 में 65 लाख की राशि से वृद्धाश्रम का निर्माण चार वर्गों में बांटकर कराया जा रहा है. जिस भवन को वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है, वहां पूर्व में सांसद मद की राशि से विवाह भवन बनाया गया था. जिसे ही रंग-रोगन कर वृद्धाश्रम का शक्ल दिया जा रहा है. जिससे 65 लाख रुपये का बंदरबांट होना प्रतीत होता है. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि उक्त दोनों नगर निगम के विभागीय कार्य में अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करें. शिष्टमंडल में लोजपा आर जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह शामिल थे. वहीं इस बाबत महापौर बैन प्रिया ने कहा कि खंडहर में तब्दील विवाह भवन सामुदायिक भवन, जिसमें आज तक एक भी विवाह नहीं हुआ है, उसका जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कर तत्काल अस्थायी रूप से वृद्धा आश्रम का संचालन किया जायेगा. जब वृद्धा आश्रम का निर्माण हो जायेगा तो फिर से विवाह भवन के तौर पर उपयोग में लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है