अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बुधवार को हवेली खड़गपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 28 दिसंबर को उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा शुरू किए

By RANA GAURI SHAN | January 7, 2026 6:28 PM

मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बुधवार को हवेली खड़गपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 28 दिसंबर को उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा शुरू किए गए स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया. साथ ही उपलब्ध सुविधाओं सहित मरीज को दिए जाने वाली अन्य सुविधाओं की जांच की. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं के प्रसार के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तथा निश्चित रूप से उन्हें अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा. वे अनुमंडल कार्यालय के निकट बने विधिज्ञ संघ कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में अनुमंडल कार्यालय हवेली खड़गपुर में व्यवहार न्यायालय के निर्माण की जो बात कही गई है, उसके फलस्वरुप आज चिन्हित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके अलावे उन्होंने भलुआकोल में आमजन को पेयजल की हो रही और असुविधाओं का भी जायजा लिया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उसके शीघ्र समाधान की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है