Jamshedpur news. पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय भावना को किया चरितार्थ : बाबूलाल मरांडी
साकची में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा ने किया संगोष्ठी का आयोजन, शामिल हुए सांसद, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता
Jamshedpur news.
भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को साकची में भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. वे अंत्योदय के प्रबल समर्थक थे और मानते थे कि देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़कर गरीबी रेखा से ऊपर उठाना ही सच्ची सेवा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तमाम नीतियों व योजनाओं के केंद्र में गरीब, वंचित, किसान, महिला और समाज के अंतिम व्यक्ति छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास के केंद्र में रखा है. उन्होंने अंत्योदय की भावना को घर के चूल्हे चौके तक ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के जरिए पहुंचाया. जिन माताओं, बहनों ने पीढ़ियों तक धुएं से भरे चूल्हों पर खाना पकाया उन्हें एलपीजी गैस कनेक्शन देकर स्वास्थ्य की सुरक्षा दी गयी. 11 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रत्येक योजना के केंद्र बिंदू में अंत्योदय का संकल्प रहा है.संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का अंत्योदय दर्शन बड़े पैमाने पर उस समय सामने आया, जब दुनिया कोरोना महामारी, वैक्सीन, खाद्य संकट व नौकरियों की अभाव से जूझ रहे थे. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को सुचिता की राजनीति का दर्शन दिया. पूर्व सांसद आभा महतो ने कहा कि पार्टी के पितृपुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय विचार और राष्ट्रवादी संस्कृति को स्थापित करने के लिए कार्य किया. भाजपा नेता मीरा मुंडा ने कहा कि अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के विचारक थे. प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले व संजीव सिंह ने भी अपनी बातें रखी. इससे पहले उपस्थित जनों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया.संगोष्ठी में स्वागत संबोधन जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, मंच संचालन उपाध्यक्ष राजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री जितेंद्र राय ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, गुंजन यादव, राजेश शुक्ल, नीरज सिंह, डॉ राजीव, राजन सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कल्याणी शरण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
