लचर अवस्था में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन
प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन लचर होता जा रहा है.
कहरा. प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन लचर होता जा रहा है. समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सेविकाओं को केंद्र को बेहतर संचालन के लिए विभाग द्वारा कई निर्देश जारी किये गये हैं, लेकिन कई आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं द्वारा निर्देशो का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण सरकार द्वारा आंगनबाड़ी के द्वारा संचालित विकास योजनाओं पर असर होता दिख रहा है. शुक्रवार को दिवारी पंचायत के ढोली गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 पर बिना ड्रेस के मात्र छह बच्चे मौजूद थे और सेविका अनुपस्थित थी. आंगनबाड़ी संचालित कमरे में ही गैस सिलेंडर पर पोषाहार भी बनाये जाने से आंगनबाड़ी के बच्चे भी असुरक्षित बने रहते हैं. इस संबंध में सीडीपीओ अवंतिका कुमारी ने बताया कि मामले को देखते आवश्यक सुधार कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
