अकबरपुर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अकबरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी

By ANIL KUMAR | October 9, 2025 3:53 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अकबरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने किया. शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया गया . इस दौरान डॉ विनीता कुमारी और डॉ पूजा त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पोषण व देखभाल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. वहीं, लैब टेक्नीशियन नीरज कुमार, विशेश्वर कुमार, एएनएम शशि सुमन, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद प्रिया एवं बीसीएम शिव शंकर कुमार ने जांच कार्य में सक्रिय सहयोग दिया. डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना और गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाएं समय-समय पर जांच कराएं, ताकि किसी भी तरह की जटिलता से बचा जा सके. शिविर में आयरन, कैल्शियम व अन्य आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया. स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है