Bhagalpur news जमुनिया में शराब बेचने का विरोध करने पर एसिड अटैक
परवत्ता थाना क्षेत्र जमुनिया गांव में शराब बेचने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर कथित रूप से एसिड डाल कर हमला कर दिया.
नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र जमुनिया गांव में शराब बेचने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर कथित रूप से एसिड डाल कर हमला कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे मोहन साह का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित परवत्ता थाना जमुनिया का मोहन साह ने बताया कि उनके पड़ोस में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. वह लगातार इसका विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर विवाद बढ़ा और दो पड़ोसियों ने मारपीट कर उसके शरीर पर एसिड डाल दिया. घटना करीब तीन दिन पूर्व की बतायी जा रही है. मोहन साह ने बताया कि एसिड से झुलसने के बाद वह बोलने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए पुलिस को तत्काल कुछ नहीं बता पाये. इस बीच सूचना पाकर परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. परवत्ता थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. एसिड से झुलसने के बावजूद पीड़ित ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है और न ही तत्काल बयान दर्ज कराया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे अक्सर विवाद की स्थिति पैदा होती रहती है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद इस पूरे मामले की सच्चाई कब सामने लाती है.
घर से पढ़ने गयी नाबालिग लापता
जगदीशपुर क्षेत्र से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की की मां ने जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लड़की जगदीशपुर के प्रोजेक्ट बालिका इंटर स्कूल जगदीशपुर में कक्षा नौ की छात्रा है. लड़की की मां ने जगदीशपुर पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री रोजाना की तरह 19 सितंबर को सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. जब वह शाम को घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. लड़की का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
