आठ जून को खगड़िया में जनसभा को पीके करेंगे संबोधित

खगड़िया. शहर के मथुरापुर खेल मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आठ जून को जनसभा को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी जन सुराज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह सदर

By RAJKISHORE SINGH | June 2, 2025 11:12 PM

खगड़िया. शहर के मथुरापुर खेल मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आठ जून को जनसभा को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी जन सुराज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह सदर विधानसभा प्रभारी सिकंदर आजाद वक्त ने दी. वक्त ने बताया कि प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही है. बताया कि प्रशांत किशोर आठ जून को मथुरापुर खेल मैदान में आयेगें और जनसभा को संबोधित करेगें. कहा कि बिहार बदलाव को लेकर पूरे बिहार में जन सुराज पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है