आपत्तिजनक पोस्ट को ले पंचायत सचिव के खिलफ थाने में शिकायत

पहाड़कट्टा. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर पोठिया प्रखंड की कस्बाकलियागंज पंचायत में प्रतिनियुक्ति पंचायत सचिव अखिलेश कुमार के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करने हेतु आवेदन दिया

By AWADHESH KUMAR | April 25, 2025 8:19 PM

पहाड़कट्टा. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर पोठिया प्रखंड की कस्बाकलियागंज पंचायत में प्रतिनियुक्ति पंचायत सचिव अखिलेश कुमार के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एआइएमआइएम के युवा जिलाध्यक्ष शम्स आगाज अपने समर्थकों के साथ पोठिया थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया है और विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है. पंचायत सचिव अखिलेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने मोबाइल में व्हाट्सएप स्टेटस में एक विशेष धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें लिखी गयी थी. जिसके बाद गरुवार की रात से ही पोठिया में यह मामला तूल पकड़ने लगा. जनप्रतिनिधि से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने पंचायत सचिव को आरोपित मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है. मौके पर एआइएमआइएम के युवा जिलाध्यक्ष शम्स आगाज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, मो सलीम, पूर्व मुखिया जमशेद आलम, मो नईम, पप्पू, मो मोहसिन, मो गुलाम, मो जुनेद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है