आपसी विवाद में मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के तुम्बादाहा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नारायणपुर थाने में दोनों

By UMESH KUMAR | December 19, 2025 8:49 PM

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के तुम्बादाहा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नारायणपुर थाने में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नारायणपुर थाने में दो कांड संख्या 141/2025 एवं 142/2025 दर्ज किया गया है. पहले मामले में वादिनी ताजबनु बीबी (31 वर्ष), पति मोहम्मद रज्जाक अंसारी, निवासी तुम्बादाहा ने शिकायत दर्ज कराई है कि शांति भंग करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी, जिससे उन्हें चोटें आईं. साथ ही छेड़छाड़ एवं धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. इस मामले में महताब अंसारी उर्फ बड़कू, पिता हमीद मियां, निवासी तुम्बादाहा को नामजद किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में वादी महताब अंसारी उर्फ बड़कू ने ताजबानु बीबी एवं उनके पति मोहम्मद रज्जाक अंसारी पर एकमत होकर मारपीट करने, धमकी देने व सामान छीनने का आरोप लगाया है. दोनों मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक राकेश रंजन द्वारा की जा रही है. पुलिस के अनुसार फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है