आदित्य, आशीष व प्रशांत को राज्य खेल सम्मान

फोटो-दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य खेल प्राधिकरण व खेल विभाग की ओर से राज्य खेल सम्मान योजना के तहत बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया

By KUMAR GAURAV | October 15, 2025 7:21 PM

फोटो-दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य खेल प्राधिकरण व खेल विभाग की ओर से राज्य खेल सम्मान योजना के तहत बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने यह अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लानेवाले पांच खिलाड़ियों को राजगीर खेल परिसर में दिया. उसके बाद बाकी खिलाड़ी व प्रशिक्षकों को विभिन्न समयानुसार उनके खेल के लिए निश्चित तिथि पर प्रदान किया गया. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से तीन प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसमें पैरा स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण देने व टीम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पड़ाव पोखर रोड निवासी कुमार आदित्य को, कुराश खेल में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए पुरानी बाजार निवासी प्रशिक्षक प्रशांत तिवारी को व साइकिलिंग में बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए झपहां के आशीष कुमार को प्रशिक्षक सम्मान से प्रशस्तिपत्र व दो लाख रुपये देकर सम्मानित किया. प्रशिक्षकों की इस उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार, सचिव संदीप, कुराश संघ के अध्यक्ष अजय निषाद, डॉ धनंजय सिंह, कमल किशोर, प्रणव भूषण, अतुल स्वरूप, ऊषा मनाकी, आदित्य के माता- पिता डॉ रणवीर राजन व कामिनी तथा प्रशांत की माता सुशीला सहित परिजनों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है