Deoghar news : स्कूली बच्चों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मधुपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुढ़ैई में तंबाकू निषेध पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.
संवाददाता, देवघर. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मधुपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुढ़ैई में तंबाकू निषेध पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से अवगत कराना और उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रखना था. कार्यशाला में बच्चों को तंबाकू से होने वाले कैंसर, अस्थमा, लकवा और श्वास संबंधी बीमारियों सहित सामाजिक व आर्थिक नुकसान की जानकारी दी गयी, साथ ही तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की प्रमुख धाराओं पर विस्तार से चर्चा की. इसमें बताया गया कि सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है. वहीं बताया कि तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन या स्पॉन्सरशिप करना अपराध है, साथ ही 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू बेचना मना है और किसी भी शिक्षण संस्थान से सौ गज के दायरे में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है. उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना व कारावास दोनों का प्रावधान है. इस अवसर पर बच्चों के बीच तंबाकू निषेध पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. विजेताओं को एनसीडी कोषांग की ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य अमित दास, शिक्षक शैलेंद्र कुमार, संतोष पंडित, जिला परामर्शी अभिमन्यु दांगी, विजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. *स्कूलों में चला तंबाकू निषेध अभियान, बच्चों को किया जागरूक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
