11 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
11 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सोनवर्षाराज . बसनही थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 11 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं आम के बगीचे में झाड़ी में छिपाकर रखे 60 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोला बासा गांव में छापेमारी कर 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान गांव के ही रामदेव सादा के रूप में की गयी. इसके अलावा सहसौल गांव स्थित राजेश कुमार सिंह के आम के बगीचे में झाड़ी में छिपाकर रखा 60 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया. बरामद कफ सीरप मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बरामद शराब मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
