स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार और समाज की आधारशिला
स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार और समाज की आधारशिला
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोनवर्षाराज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी प्रांगण में गुरुवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य पार्षद मनीष कुमार, उप मुख्य पार्षद संजीव कुमार सिंह व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिविर में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ जुटी रही. इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच व जांच के बाद आवश्यकतानुसार दवाएं उपलब्ध कराते हुए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया. आयोजित शिविर के मौके पर मुख्य पार्षद मनीष कुमार ने कहा कि स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार और समाज की आधारशिला होती हैं. अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. वही उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर का नियमित आयोजन होना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी आसानी से जांच और इलाज करा सकें. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि महिलाओं की बीमारियों की पहचान शुरुआती दौर में हो जाए तो उपचार सरल हो जाता है. उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि छोटी-छोटी परेशानी को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सक से परामर्श लें. शिविर में प्रशिक्षु शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सावनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव सिंह, प्रशिक्षु सर्जन डॉ कृतार्थ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी साई, डॉ प्रगति मिश्रा समैत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
