मुझे टिकट न मिले इसके लिए रची जा रही साजिश : प्रीति किन्नर

भोरे. जनसुराज पार्टी से भोरे विधानसभा सीट पर संभावित उम्मीदवार प्रीति किन्नर को लेकर लगाये गये आरोपों पर अब उनका बयान सामने आया है.

By Sanjay Kumar Abhay | September 26, 2025 7:05 PM

भोरे. जनसुराज पार्टी से भोरे विधानसभा सीट पर संभावित उम्मीदवार प्रीति किन्नर को लेकर लगाये गये आरोपों पर अब उनका बयान सामने आया है. विजय कुमार अमन समेत कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रीति किन्नर पर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि वह मूल रूप से श्रीवास्तव जाति से हैं. इन आरोपों पर प्रीति किन्नर ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. उनके पास जो भी आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र हैं, वह सभी सरकार द्वारा जारी किये गये हैं. किसी भी दस्तावेज में कोई गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें टिकट से वंचित करने के लिए की गयी साजिश है. कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं चुनाव लड़ूं. यही वजह है कि तरह-तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाये जा रहे हैं. लेकिन ऐसे लोग यह भूल रहे हैं कि उनके ऊपर भी बेटी की शादी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज है और वे जमानत पर चल रहे हैं. जनता ऐसे लोगों को पहले ही नकार चुकी है. प्रीति किन्नर ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रही हैं और आगे भी रहेंगी. अगर किसी को उनके कागजात पर संदेह है, तो वे उसकी जांच करा सकते हैं. अगर जांच में सब कुछ सही निकलता है, तो आरोप लगाने वाले लोग सार्वजनिक रूप से माफी मांगें,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है