गरहा में हार्डवेयर दुकान में चोरी, गल्ले से 85 हजार रुपये उड़ाये

85 thousand rupees stolen from the cash box

By SUMIT KUMAR | September 1, 2025 7:33 PM

मुजफ्फरपुर . गरहा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाते हुए पीछे की दीवार तोड़कर दुकान के गल्ले से 85 हजार रुपये नकद चुरा लिए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.दुकान मालिक आलोक कुमार ने बताया कि रोज की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और गल्ले का लॉक भी टूटा हुआ मिला. जांच करने पर पाया गया कि गल्ले में रखे करीब 85 हजार रुपये नकद गायब थे.आलोक कुमार ने इस संबंध में गरहा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है