उत्तर प्रदेश से आ रहे पिकअप पर लदे आठ पशु जब्त, दो इनामी समेत तीन तस्कर धराये

भोरे. गोपालपुर थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ मवेशियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया.

By Sanjay Kumar Abhay | September 1, 2025 6:37 PM

भोरे. गोपालपुर थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ मवेशियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने तीन मवेशी तस्करों को भी रंगेहाथ दबोच लिया. इनमें दो इनामी तस्कर हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के तस्करों में हड़कंप मच गया है. अहिरौली दुबौली निवासी जावेद अली उर्फ बिगु अली की तलाश यूपी पुलिस को भी काफी दिनों से थी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक पिकअप को रोककर तलाशी ली. तलाशी में वाहन पर अवैध रूप से लदे आठ मवेशी बरामद हुए. मौके पर ही तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोपालपुर थाना के अहिरौली दुबौली निवासी जावेद अली उर्फ बिगु अली, कुशीनगर जिला के कोतवाली थाना के जंगल बनवीरपुर निवासी तारीक सिद्दीकी और कुशीनगर जिला के पटहेरवा थाना के पगरा बसंतपुर निवासी आकाश भारती के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है