खोये हुए 77 मोबाइल लौटाये, कई चेहरे मुस्कुराये
सिंगुर थाने के साइबर डेस्क और साइबर थाना के प्रभारी सुदीप्त साधुखां के संयुक्त अभियान में 45 मोबाइल फोन बरामद किये गये, जिनमें से अधिकांश श्रावणी मेला 2025 के दौरान गुम हुए थे.
हुगली. ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के निर्देश पर बुधवार को जिले के सिंगुर और बालागढ़ थानों में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में कुल 77 लोगों को उनके खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन और ऑनलाइन ठगी में गंवाये रुपये वापस मिले. सिंगुर थाने के साइबर डेस्क और साइबर थाना के प्रभारी सुदीप्त साधुखां के संयुक्त अभियान में 45 मोबाइल फोन बरामद किये गये, जिनमें से अधिकांश श्रावणी मेला 2025 के दौरान गुम हुए थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी (मुख्यालय) अग्निश्वर चौधरी, सीआइ (तारकेश्वर) प्रशांत कुमार चट्टोपाध्याय और सिंगुर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां मौजूद थे. साधुखां के नेतृत्व में पिछले कुछ महीनों से राज्य और देश के अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये अभियान की यह सफलता है. वहीं बालागढ़ थाने में आयोजित समारोह में 32 मोबाइल फोन और ऑनलाइन धोखाधड़ी से वसूले गये 1.40 लाख रुपये लौटाये गये. इस अवसर पर एएसपी कल्याण सरकार, डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआइ (मगरा) सौमेन विश्वास और प्रभारी अधिकारी सोमदेव पात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
