प्लेसमेंट ड्राइव में 45 अभियर्थियों को मिला ऑफर लेटर

प्लेसमेंट ड्राइव में 45 अभियर्थियों को मिला ऑफर लेटर

By Akarsh Aniket | September 26, 2025 9:33 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा शहर के रंका मोड़ स्थित फेस स्किल सेंटर में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला कौशल कार्यालय के विकास तिवारी व संस्था के ऑपरेशन हेड अमित पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्लेसमेंट हेड अनुष्का श्रेष्ठ और रमकंडा के सेंटर मैनेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस ड्राइव में कुल 145 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें फेस स्किल सेंटर से 88, कल्पना स्किल सेंटर से 22, फीटस स्किल सेंटर से 15 व यूआइएसएस से 20 अभ्यर्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित की. चयन प्रक्रिया के बाद कुल 45 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिला. साथ ही फेस स्किल सेंटर के द्वारा तीन सिलाई मशीन एवं छह मीनी टूल किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर डिविजनल प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है