22 से स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरें
बीआरएबीयू ने जारी की अधिसूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू ने स्नातक 25-29 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की अधिसूचना दी है. 22 दिसंबर से छह जनवरी
बीआरएबीयू ने जारी की अधिसूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू ने स्नातक 25-29 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की अधिसूचना दी है. 22 दिसंबर से छह जनवरी तक फाॅर्म भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार ने प्राचार्याें से कहा है कि आठ जनवरी की शाम चार बजे तक यूएमआइएस पाेर्टल पर सभी का फाॅर्म अपडेट करवा दें. इसके बाद नौ जनवरी तक एडमिट कार्ड सेक्शन में परीक्षा शुल्क जमा करने का रिकाॅर्ड व छात्र-छात्राओं की सूची दे दें.सीआइए का अंक तैयार रखें
विवि के संशाेधित परीक्षा कैलेंडर में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 27 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ कारणों से परीक्षा दिसंबर में शुरू नहीं हाे सकेगी. जनवरी के दूसरे पखवारे में परीक्षा कराने की याेजना है.काॅलेजाें काे 25-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं का विषय पाेर्टल पर अपडेट करने के लिए 19 दिसंबर तक का समय दिया गया था. इससे पहले सीआइए यानी काॅलेज स्तर पर इंटरनल परीक्षा करायी जा चुकी है. अब सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा हाेनी है. परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्याें काे कहा है कि सीआइए का अंक तैयार रखें.परीक्षा विभाग से इसके लिए लिंक या इ-मेल उपलब्ध कराया जायेगा,उसी पर सीआइए का अंक देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
