22 को मनायेगा संताल परगना स्थापना दिवस : सुनील बास्की
फतेहपुर. मांझी परगना सरदार महासभा फतेपुर की बैठक चौकुन्दा मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता जोगमांझी लखिश्वर टुडू ने की. बैठक में मांझी परगना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार
फतेहपुर. मांझी परगना सरदार महासभा फतेपुर की बैठक चौकुन्दा मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता जोगमांझी लखिश्वर टुडू ने की. बैठक में मांझी परगना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार बास्की, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा उपस्थित थे. बैठक में आगामी 22 दिसंबर को संताल परगना स्थापना दिवस सह संताली भाषा विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं संताल सिविल रूल्स 1946, संताल परगना जस्टिस रेग्युलेशन 1893 पर संशोधन, मांझी, प्राणिक, नाईकी, जोगमांझी, गोडित आदि पद धारियों की सम्मान राशि, पेसा कानून 1996 को लागू करने को लेकर चर्चा की गयी. प्रस्ताव लिया गया कि संताल परगना को मिटाने की कोशिश हो रही है. उसे हम सफल होने नहीं देंगे. बैठक में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि इन मांगों को लेकर 22 दिसंबर को जामताड़ा गांधी मैदान से विशाल रैली आयोजित की जायेगी. जिले के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर प्राणिक ज्योतिलाल मुर्मू, मांझी मनोहरी हेंब्रम, मांझी कालीश्वर सोरेन, सुकोल सोरेन, सीताराम बास्की, नाईकी सुबोधन मुर्मू, सुसारिया लखिलाल सोरेन, नाईकी बाबुश्वर सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
