165 लोगों को संस्कार नागरिक सम्मान

डी 13मुजफ्फरपुर. दामुचक स्थित संस्कार वैली संस्थान में संस्कार नागरिक सम्मान कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन सामूहिक रूप से अतिथियों ने दीप जलाकर किया. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी गणेश प्रसाद

By Vinay Kumar | November 23, 2025 8:01 PM

डी 13

मुजफ्फरपुर.

दामुचक स्थित संस्कार वैली संस्थान में संस्कार नागरिक सम्मान कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन सामूहिक रूप से अतिथियों ने दीप जलाकर किया. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी गणेश प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा व संस्कार का समन्वय देश के लिए बेहतर नागरिक तैयार करना है. मौके पर शैक्षणिक भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. प्राचार्य नवीन रौशन संस्थान के रचनात्मक कार्यों की चर्चा की.

संस्थान की मार्गदर्शक अंजनी श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हम छात्र को सही मार्गदर्शन दें तो सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों साहित्य, समाज सेवा, स्वरोजगार, पत्रकारिता, कला, संस्कृति, बाल प्रतिभा, महिला, पेंटिंग क्षेत्रों से चयनित 165 लोगों को संस्कार नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. मौके पर सम्मान पत्र, पुष्पहार व अंगवस्त्र भेंट किया गया. संस्थान के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको विभोर कर दिया. संचालन डॉ सतीश कुमार साथी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है