मंगरदाहा जलछाजन क्षेत्र में 12 हजार पौधे लगाये गये

मंगरदाहा जलछाजन क्षेत्र में 12 हजार पौधे लगाये गये

By Akarsh Aniket | August 31, 2025 8:48 PM

गढ़वा. डंडई के मंगरदाहा जलछाजन क्षेत्र में नाबार्ड के सहयोग से जन सहभागी केंद्र गढ़वा ने 12,000 फलदार व इमारती पौधे लगाये गये. 24 से 30 अगस्त तक लवाही कला, रारो, लवाही खूर्द, पचौर, बौलिया एवं बालेखांड़ गांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड डोमिनिक लुगुन और विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि घुरविगण बैठा, जन सहभागी केंद्र के अध्यक्ष विजय कुमार एवं सुनील कुमार गौतम ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण भी किया गया. विजय कुमार ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से डंडई प्रखंड के सात गांवों में जलछाजन कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत तालाब, बांध, टीसीबी, एलबीएस और एसटी का निर्माण कराया गया है. कुल 25,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 12,000 पौधे इस वर्ष और शेष 13,000 पौधे वर्ष 2026 में लगाये जायेंगे. लवाही कला जलछाजन समिति की अध्यक्ष तारा देवी और सचिव रामप्यारी राम ने ग्रामीणों से पौधों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया. वहीं सुनेश्वर सिंह, नगीना परहिया, लीलावती देवी, बंधू प्रजापति, राजकुमार सिंह, इंजीनियर सुजीत कुमार आजाद और मीना दुबे ने किसानों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत कुमार आजाद, मीना दुबे, लीलावती देवी, सुनील कुमार गौतम, रामप्यारी राम, तारा देवी, दयानंद सिंह और दिनेश कुमार रवि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है