12 से 19 जनवरी तक एमयू द्वारा मनाया जायेगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन 12 से 19 जनवरी तक किया जाएगा. जो एनएसएस कैलेंडर के अनुसार आयोजित किया जाना है.
मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन 12 से 19 जनवरी तक किया जाएगा. जो एनएसएस कैलेंडर के अनुसार आयोजित किया जाना है.एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. एनएसएस का ध्येय वाक्य ””नाॅट मी, बट यू”” अर्थात् ””निःस्वार्थ सेवा”” स्वामी विवेकानंद के विचारधारा से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के कार्यक्रम में 12 जनवरी को उद्घाटन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आरडी एंड डीजे कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जाएगा. जबकि 13 जनवरी को सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 15 जनवरी को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जबकि 16 जनवरी को पौधारोपण अथवा ब्लड डोनेशन कैंप या हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 17 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जबकि 19 जनवरी को सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा कॉलेज में समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
कार्यक्रम को लेकर बनायी गयी है कमिटी
एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि 12 जनवरी के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तीन सदस्य संस्कृतिक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें डॉ कुंदन लाल, डॉ राजेश कुमार सिंह और डॉ संजय मांझी है. जबकि बीआरएम कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी और जेएमएस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो तबारक अंसारी को इवेंट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. कार्यक्रम का संचालन जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार द्वारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
