Uttar Pradesh Breaking News Live: उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने सदाकत खान को किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh Breaking News Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. कई जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलाव मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. करीब 8 बजे राजकीय वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दुर्गाशंकर मिश्र कुंभ 2025 को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.आज उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar | February 27, 2023 11:01 PM

मुख्य बातें

Uttar Pradesh Breaking News Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. कई जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलाव मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. करीब 8 बजे राजकीय वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दुर्गाशंकर मिश्र कुंभ 2025 को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.आज उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने सदाकत खान को किया गिरफ्तार

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने एक आरोपी सदाकत खान को भी गिरफ्तार किया है. ये भागने की फिराक में था. हत्याकांड की पूरी साजिश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हाउस हॉस्टल में रची गई थी. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के अनुसार पता लगाया जा रहा है कि सदाकत खान छात्र है या फिर कोई और!

उत्तर प्रदेश में कईआइएएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में कई IAS अफसरों का तबादला हुआ है. प्रमुख सचिव से लेकर DM स्तर के पदाधिकारी बदले गये है.

गाजियाबाद में धमर्मान्तर के विरोध में बजरंग दल ने किया हंगामा

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में धमर्मान्तर का मामला सामने आया है. धमर्मान्तर के विरोध में बजरंग दल ने हंगामा किया. यह मामला ग्राम कनावनी के चमन कालोनी की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि 3 महीने से चल रहा पाठशाला के नाम पर छोटे छोटे बच्चों को ब्रेन वाश करते थे. जिसमें उन्हें हिन्दू त्योहारों को मनाने के लिए कहा जाता था. केवल यीशु मसीह की बातें अपने मां-बाप को बताने के लिए कहते थे. जिसमें बच्चों को कब गिलास बिस्कुट इत्यादि उनको लालच देकर धर्मांतरण का प्रचार कराते थे.

विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया था आंदोलन 

केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल सहित भाजपा के कई नेताओं को आगरा के एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल,पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया , पूर्व विधायक रामप्रताप चौहान और कल्पना धाकरे को कोर्ट 2016 के एक मामले में बरी कर दिया है. 2016 में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बघेल समाज के युवक को टॉयलेट पिला दिया था. इसके विरोध में भाजपा के इन नेताओं ने आंदोलन किया था. उस समय इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई थी.

मउ जेल में छापेमारी

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी व उसके बेटे अब्बास अंसारी के करीबी व मददगारों के यहां लखनऊ की एसटीएफ व पुलिस छापेमारी कर रही है. मऊ जेल में एसपी और डीएम ने छापेमारी की है.

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. धूमनगंज के नेहरु पार्क के पास मुठभेड़ हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस की मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

Umesh Pal murder case :उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है. प्रयागराज में आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया है. इस मुठभेड में पुलिस की गोली से एक आरोपी अरबाज खान घायल हो गया है. यह मुठभेड़ प्रयागराज के धूमनगंज के नेहरू पार्क में हुई है. वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल (डेलीगेशन) ने सोमवार को उमेश पाल के घर पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उसको न्याय देने का भरोसा दिलाया. विश्वनाथ पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषी साबित होते ही अतीक अहमद के परिवार के लोगों को पार्टी से निष्काशित कर दिया जायेगा.

गन्ने के खेत में मिला तेंदुए का शव

बहराइच से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गन्ने के खेत में तेंदुए का शव मिला है. तेंदुआ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. तेंदुए की उम्र 3 साल बताई जा रही है. तेंदुए की शरीर पर चोट के निशान मिले है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना कतरनिया घाट के मोतीपुर रेंज के झाला गांव की बतायी जा रही है.

बहराइच में गन्ने के खेत में मिला तेंदुए का शव

बहराइच से बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गन्ने के खेत में तेंदुए का शव मिला है. तेंदुआ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. तेंदुए की शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं. कतरनिया घाट के मोतीपुर रेंज के झाला गाँव का मामला बताया जा रहा है.

गोरखपुर पुलिस ने लूट और फिरौती वसूलने वाले गैंग का किया खुलासा

गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर कैण्ट पुलिस ने लूट और फिरौती वसूलने वाले गैंग का खुलासा किया. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लूट और फिरौती करते थे. लोगों को जमीन और मकान दिलाने के बहाने लाते थे और उनको निवस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लेते थे.

मथुरा में सिलेंडर ब्लास्ट,  2 मकान गिरे, एक बच्चे की मौत

मथुरा में घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में 2 मकान गिर गए. बताया जा रहा है कि हादसे में 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बलिया में कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के साहोडीह बड़सरी गांव के पास रविवार की रात एक बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दिनेश पासवान (25) और उसके साले हीरामन पासवान (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दिनेश और हीरामन टड़वा गांव जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उमेश पाल हत्याकांड पर बोले डिप्टी सीएम, अपराधी को नहीं जाएगा बख्शा

उमेश पाल हत्याकांड पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, प्रयागराज घटना में कठोर कार्रवाई होगी.

नोएडा में UFLEX कंपनी में IT का छापा, तीन करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद

नोएडा में UFLEX कम्पनी पर सातवें दिन भी IT की छापेमारी जारी है. बता दें 23 राज्यों के 100 ठिकानों तक IT की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के सैकड़ों अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. 1 हज़ार करोड़ का ट्रांजैक्शन बॉक्स कंपनी में पाया गया है. साथ ही तीन करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है.

अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर किया ट्वीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है. दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी.

मैनपुरी में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोसी युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो दिखाकर आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी युव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें पूरा मामला थाना बेवर के क्षेत्र का है.

आगरा में करंट लगने से व्यक्ति की मौत

आगरा में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जानवरों से बचाव के लिए तार लगाने गए थे. पूरा मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के साधन गांव का है.

दोषी साबित हुईं तो अतीक अहमद की पत्नी को BSP से निष्कासित कर देंगे: बीएसपी प्रमुख  मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया है कि प्रयागराज में राजू पाल की वर्षाे पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है. बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर श्रीमति शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा. यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी. अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं. इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है.

पीलीभीत में रिहायशी इलाके में बाघ ने डाला डेरा, दहशत में किसान

पीलीभीत में रिहायशी इलाके में बाघ देखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाघ ने यहां डाला डेरा हुआ है. खेतों पर बाघ दिखने से किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कई जगह बाघ खेतों में खुलेआम घूम रहे हैं. बता दें बाघ कल्याणपुर, गजरौला अमरिया सहित कई जगह दिखा है.

आजम खान की जमानत निरस्त करने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत निरस्त करने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. आजम खान को 13 मुकदमों में जमानत मिली है. उन पर जमानत की निर्धारित शर्तों का उल्लंघन का आरोप है. अगर कोर्ट में ये आरोप सही साबित होते हैं, तो आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

संभल में बदमाशों ने की किसान के ऊपर फायरिंग, भैंस लेकर फरार

संभल क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक चरम पर है. किसान की भैंस चोरी कर बदमाश भाग गए. बदमाशों ने इस दौरान किसान के ऊपर फायरिंग की. पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर दी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गई है. बता दें पूरा मामला थाना बनिया ठेर क्षेत्र का है.

गोरखपुर में लुटेरे महिला का पर्स लूटकर हुए फरार

गोरखपुर में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने की लूट. महिला का पर्स लूटकर लुटेरे फरार हुए. बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में मंगलसूत्र, 5 हजार नगद ,मोबाइल था. पूरा मामला गुलहरिया क्षेत्र के बरगदही का है.

कानपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक व्यक्ति की मौत, 4 हिरासत में

कानपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. ACP अकमल खान कर्नलगंज थाना ने बताया 2 पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के भोलू नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट हुई थी. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज़ कर 5 नामजद व्यक्तियों में से 4 को हिरासत में लिया गया है.

सीतापुर से बड़ी खबर सामने आई है. थाना सिधौली में एक ट्रक हापुड़ से लखनऊ जा रहा था. अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई. मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक को मौके से हटा दिया गया है. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही जांच जारी है. इस बात की जानकारी CO सिधौली यादवेंद्र यादव ने दी है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 3 लोगों की मौके पर मौत, 12 घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस रविवार रात करीब 11.30 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए, जिन्हे मथुरा जिला अस्पताल भिजवाया गया. हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 88 के नजदीक हुआ. हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों को संभाला. हादसे के कारण मौके पर देर रात तक लंबा जाम लग गया था.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला से बस रवाना हुई थी, जो बिहार में दरभंगा जा रही थी। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले लोग करीब नौ बजे बस में सवार हुए थे. हादसे के वक्त सभी लोग नींद में थे, लेकिन बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. आगरा की ओर जा रही शिव प्रकाश ट्रेवल्स की बस पहले डिवाइडर से टकराई और पलट गई.

आज दुर्गाशंकर मिश्र का प्रयागराज दौरा

आज मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. करीब 8 बजे राजकीय वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दुर्गाशंकर मिश्र कुंभ 2025 को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद करीब 3 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज वाराणसी दौरे पर,जन औषधि केंद्रों का करेंगे उद्घाटन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री सोमवार को करीब 2 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से पंडित दीनदयाल चिकित्सालय पहुंचेंगे. यहां कई जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 3 बजे टीएफसी सेंटर डिप्टी सीएम जाएंगे. आयुर्योग एक्सपो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद करीब 5 बजे वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version