Breaking News: जर्मनी से शंघाई जा रही फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी. ओडिशा रेल हादसे के बाद रद्द हुआ मुंबई-गोवा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा और हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें हुईं रद्द. टीएमसी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग. देश-विदेश की खबरों के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर.

By Abhishek Anand | June 3, 2023 10:49 PM

मुख्य बातें

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी. ओडिशा रेल हादसे के बाद रद्द हुआ मुंबई-गोवा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा और हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें हुईं रद्द. टीएमसी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग. देश-विदेश की खबरों के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर.

लाइव अपडेट

जर्मनी से शंघाई जा रही फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

जर्मनी से शंघाई जा रही फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की गयी. अविश्वसनीय एयरस्पीड और दिल्ली में रखरखाव टीम की उपलब्धता के कारण चीन ने अपने विमान को दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया था.

दिल्ली हत्याकांड के आरोपी साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली के शाहबाद इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार सिंह ने बताया, आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किये गये चाकू दिल्ली पुलिस ने बरामद किया.

रेसलर प्रदर्शन पर पर बोले गहलोत, राजस्थान में केंद्र सरकार को खिलाड़ियों की कोई चिंता नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेसलर प्रदर्शन पर कहा, पहलवान दिल्ली में विरोध कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि (केंद्र) सरकार को उनके बारे में कोई परवाह नहीं है. उन्होंने आगे कहा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजस्थान में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हमने प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है.

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई शुरू

महात्मा गांधी की हत्या के लिए RSS को दोषी ठहराने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में सुनवाई आज भिवंडी कोर्ट में शुरू हुई. राहुल गांधी के वकीलों ने उन वकीलों के नाम के साथ एक हलफनामा दायर किया जो मामले में उनकी ओर से पेश होंगे. मुकदमे के पहले दिन, अदालत ने शिकायतकर्ता राजेश कुंटे का बयान दर्ज करना शुरू किया, जो अगली तारीख 1 जुलाई को जारी रहेगा.

घर पहुंच कर भी बीमार पत्नी से नहीं मिल पाए सिसोदिया, तिहाड़ लौटे

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंचे, लेकिन दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी. आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि तबियत बिगड़ने के कारण सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल ले जाना पड़ा, जिस कारण दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी. बाद में सिसोदिया अपने आवास से वापस तिहाड़ जेल लौट गए.

पत्नी से नहीं मिल सके मनीष सिसोदिया, घर पहुंचने से पहले अस्पताल में भर्ती हुई उनकी पत्नी

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया, जो शनिवार को अपने आवास पर पहुंचे, अपनी बीमार पत्नी से नहीं मिल पाए, क्योंकि सिसोदिया के आने से पहले उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे 

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी.

पाकिस्तान ने लगभग 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया 

पंजाब: पाकिस्तान सरकार द्वारा लगभग 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया. तस्वीरें अमृतसर के अट्टारी सीमा से हैं. पाकिस्तान से लौटे मछुआरे अनिकेत ने बताया, "मैं गुजरात का रहने वाला हूं. दो साल पहले मछली पकड़ते वक्त पानी के बहाव की वजह से सीमा पार चला गया था. वहां करीब 265 भारतीय मछुआरे हैं. हम सरकार से कहेंगे की उनको भी जल्द छुड़ाएं

ओडिशा रेल हादसे के बाद रद्द हुआ मुंबई-गोवा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

ओडिशा के बलसों में हुए भीषण रेल हादसे के बाद रद्द हुआ मुंबई-गोवा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन.

Next Article

Exit mobile version