45 की उम्र में BJP की कमान, टूट जाएगा इस बड़े नेता का रिकॉड
Nitin Nabin: बीजेपी को उनका नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल गया है. 45 साल की उम्र में नितिन नवीन BJP की कमान संभालने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का रिकॉड किसके नाम है.
Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. रविवार को बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने उनके नाम पर मुहर लगाई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 14 जनवरी के बाद उन्हें औपचारिक रूप से भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है. ऐसा होने पर नितिन नवीन भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे. नितिन नवीन का नाम सभी के लिए चौंकाने वाला रहा है.
नितिन नवीन होगें सबसे युवा अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार, जब नितिन नवीन जनवरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे, तब उनकी उम्र करीब 45 साल होगी. इससे पहले अमित शाह 49 साल की उम्र में और नितिन गडकरी 52 साल की उम्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. वहीं, ऐतिहासिक तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी 1968 में 43 वर्ष की उम्र में भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष बने थे और लालकृष्ण आडवाणी 1973 में 45 वर्ष की उम्र में इस पद पर पहुंचे थे.
जेपी नड्डा की जगह लेंगे नितिन नवीन
नितिन नवीन मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे. नड्डा को जनवरी 2020 में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है, हालांकि 2024 के लोकसभा चुनावों तक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें कार्यकाल विस्तार दिया गया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि नितिन नवीन ने एक मेहनती कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन एक युवा, कर्मठ और अनुभवी नेता हैं, जिनका संगठन और सरकार दोनों में प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि उनकी ऊर्जा और समर्पण से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
