रेलवे फाटक पर सब्जी लेने के लिए रोकी गई ट्रेन? वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

Viral Video: रोजाना आपको कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती होंगी. एक ऐसी ही घटना देखने को मिल रही है जहां रेलवे फाटक पर लोको पायलट और स्टाफ सब्जी खरीदने उतरे, ट्रेन रुकी और राहगीरों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा. वायरल वीडियो देखिए.

By Ayush Raj Dwivedi | December 15, 2025 8:52 AM

Viral Video: रेलवे फाटक यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं. आमतौर पर ट्रेन आने से पहले गेटमैन फाटक बंद करता है और ट्रेन के गुजरते ही उसे खोल दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

सब्जी लेने के लिए फाटक पर खड़ी रही ट्रेन!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक लोको पायलट ने सब्जी खरीदने के लिए रेलवे फाटक पर ट्रेन रुकवा दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक के दोनों ओर राहगीरों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, जबकि पटरी के बीच लोको पायलट और रेलवे स्टाफ खड़ा नजर आता है. उनके हाथों में थैली और पैकेट दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें सब्जी का बताया जा रहा है.

दावा है कि जब तक लोको पायलट और स्टाफ सब्जी खरीदकर वापस नहीं आए, तब तक ट्रेन फाटक पर ही खड़ी रही और सड़क यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कुछ देर बाद एक पैसेंजर MEMU ट्रेन आती है, जिसमें लोको पायलट और रेलवे स्टाफ सवार होते हैं और इसके बाद ट्रेन रवाना होती है. इस दौरान राहगीरों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. लाखों लोग वीडियो देख चुके हैं और हजारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “भारत में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है, सरकार सो रही है.” दूसरे यूजर ने कहा, “इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.”