Aaj Ka Mausam: ठंड से ठिठुर रहा उत्तर भारत, हाड़ कंपा रही शीतलहर, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में शीतलहर का दौर जारी है. कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत समेत कई और राज्यों में घना कोहरा भी जम रहा है. जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है.
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिन देश के कई हिस्सों में शीत लहर का दौर जारी रह सकता है. 15 और 16 दिसंबर को तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर कोल्ड वेव की स्थिति रहेगी. 15 दिसंबर को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 और 16 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है. उत्तर-पूर्वी भारत में 15 से 19 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी
कश्मीर क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है जिसके कारण दिसंबर माह में पहली बार रात का तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-द्रास मार्ग पर स्थित जोजिला दर्रा, मिनामार्ग और बालटाल में बर्फबारी हुई है. इस दिसंबर में पहली बार, जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में यह 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
ओडिशा में शीतलहर का कहर
ओडिशा के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में है. राज्य के कम से कम 12 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. आईएमडी के मुताबिक कंधमाल जिले का उदयगिरि राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वीं, सेमिलिगुड़ा में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कोरापुट कस्बे में पारा सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजधानी भुवनेश्वर न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और कटक में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले एक सप्ताह तक ओडिशा के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.
झारखंड के नौ जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
झारखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के नौ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थितियां भी बनी हुई हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में सबसे कम तापमान रांची में दर्ज किया गया जो 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद गुमला में 7.1 डिग्री और खूंटी में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट
आईएमडी के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
Also Read: 14,15,16 और 17 दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना, घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी, मौसम फिर ले रहा करवट
