Cold Wave Alert: ठंड की चपेट में आधा भारत, मौसम विभाग ने तेलंगाना सहित इन राज्यों को किया अलर्ट
Cold Wave Alert: मौसम विभाग ने आधा भारत में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है. तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, यूपी और अन्य राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.
Cold Wave Alert: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला, जिससे राहगीरों और ड्राइवरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही. आगरा और प्रयागराज जैसे शहरों में शून्य विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चलती नजर आईं. पिछले शनिवार और रविवार को भी यूपी और हरियाणा में कोहरे के कारण कई हादसे हुए थे. प्रशासन ने लोगों से सुबह के समय बेहद सावधानी बरतने और गाड़ी धीमी गति से चलाने की अपील की है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी यूपी, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होने की संभावना है.
कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर का अलर्ट
तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 15 और 16 दिसंबर को कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 15 दिसंबर को उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में बहुत ज्यादा कोल्ड वेव की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, घर को गर्म रखने और गर्म पानी पीने की सलाह दी है. किसानों को फसल और पशुओं को पाले से बचाने की चेतावनी दी गई है. कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स भी कैंसिल हुई हैं.
यूपी में दो दिन घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 एवं 16 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना है. विशेष रूप से 15 दिसंबर को अत्यंत घना कोहरा रहने की चेतावनी है. उत्तर-पूर्वी भारत में 15-19 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश में 15-17 दिसंबर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 एवं 16 दिसंबर को अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है.
