UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसमें मस्जिद के सर्वे को लेकर तारीख पर फैसला नहीं हो सका है. कोर्ट ने इस पूरे मामले में कल दोबारा सुनवाई करने का निर्णय सुनाया है. कल इस मसले पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी.
चंदौली के मनराजपुर कांड में मृतक निशा यादव के परिजनों से मिलकर अखिलेश वाराणसी के लिए रवाना हो गए. अखिलेश यादव ने हाईकोर्ट के जज की मॉनीटरिंग में हो घटना की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस व उसकी जांच पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है. योगी सरकार ने पुलिस को स्टेट की तरह इस्तेमाल कर रही है. यहां के पुलिसवालों और ललितपुर के पुलिसवालों पर कब चलेगा बुलडोजर बाबा बताए? उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को फाइनेंस कर मस्जिद के मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह कर रही है. बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दों को भाजपा हवा दे रही है.
कानपुर के बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके रिश्तेदारों की 67 करोड़ संपत्तियां जब्त कर ली गई है. दरअसल, कानपुर आउटर के एसपी अजीत सिन्हा की रिपोर्ट पर डीएम कोर्ट ने उसकी संपत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया. जब्त की गई संपत्तियों में विकास दुबे की पत्नी, मां और दोनों बेटों की संपत्ति शामिल है.
गौतमबुद्धनगर जिले में रविरात देर शाम को एक आयोजन के दौरान पंडाल में बम फटने से तेज धमाका हुआ. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मई को क्रांति दिवस के मौके पर मेरठ दौरे पर पहुंचेंगे. सीएम के आगमन की खबर से प्रशासन ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है. 10 मई को मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा. मेरठ में सीएम सबसे पहले यहां बनाए गए ट्रांजिट होस्टल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शताब्दी नगर और लोहिया नगर में बने पीएम आवास का भी लोकार्पण कर सकते हैं.
महाराणा प्रताप की जयंती पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, मां भारती के अमर सपूत, अद्भुत सेनानायक, अद्वितीय योद्धा, भारतीय स्वाभिमान की ओजस्वी हुंकार, भारत के महानायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. आपका बलिदानी जीवन युग-युगांतर तक राष्ट्र उपासना के लिए हमें प्रेरित करता रहेगा.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादल सोमवार यानी आज 9 मई को वाराणसी एयरपोर्ट से होते हुए चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. यहां से वह वाराणसी जाएंगे, जहां जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.