Jharkhand Breaking News: हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक 27 फरवरी को शाम 4 बजे से

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक 27 फरवरी को शाम 4 बजे होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. पलामू में 14 पैकेट गांजा के साथ दो गांजा तस्कर कृष्णा गुप्ता और रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा बैग में रखकर बिक्री के लिए पटना ले जा रहे थे. बोकारो जिले के एक सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बुधवार को ‘कर समाधान योजना’ का शुभारंभ किया. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 10:20 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक 27 फरवरी को शाम 4 बजे होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. पलामू में 14 पैकेट गांजा के साथ दो गांजा तस्कर कृष्णा गुप्ता और रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा बैग में रखकर बिक्री के लिए पटना ले जा रहे थे. बोकारो जिले के एक सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बुधवार को ‘कर समाधान योजना’ का शुभारंभ किया. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक 27 फरवरी को शाम 4 बजे से

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक 27 फरवरी को शाम 4 बजे होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि सोमवार (27 फरवरी 2023) को अपराह्न 4:00 बजे अथवा विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में कैबिनेट की बैठक होगी.

हेमंत सोरेन से मिले पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ‘दमन तक्षकों का’ पुस्तक भेंट की.

बिहार के मंत्री और विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर बिहार विधानसभा के सदस्य (परबत्ता विधायक) डॉ संजीव कुमार भी उपस्थित थे.

हॉकी छत्तीसगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा झारखंड

झारखंड की महिला टीम ने अपने दूसरे मैच में हॉकी छत्तीसगढ़ को 12-0 गोल से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

G20 शिखर सम्मेलन से पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान

पतरातू में 3 मार्च को होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद सड़क के किनारे फुटपाथ पर स्थित दुकानों को हटाया जा रहा है. डैम परिसर की दुकानों को भी खाली करवाया जा रहा है. सड़क किनारे लेक रिसोर्ट के सामने लगे होल्डिंग्स, फ्लेक्स व अन्य सभी विज्ञापनों को हटाने का निर्देश जिला प्रशासन से मिला है. डैम परिसर को स्वच्छता रखने का निर्देश है. 22 फरवरी से 4 मार्च तक शिखर सम्मेलन को लेकर पतरातू लेक रिसोर्ट को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पूरे डैम परिसर में सन्नाटा पसरा है.

पलामू में 14 पैकेट गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पलामू में 14 पैकेट गांजा के साथ दो गांजा तस्कर कृष्णा गुप्ता और रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डालटेनगंज से पटना जा रही रजनीगंधा बस की स्लीपर सीट से अवैध गंजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजा बैग में रखकर बिक्री के लिए पटना ले जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर गांजा बरामद किया गया. मामला नावा बाजार थाना क्षेत्र का है.

सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड में अलर्ट

बोकारो जिले के एक सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोहांचल के फार्म में ‘कड़कनाथ’ के नाम से मशहूर मुर्गे की प्रोटीन से भरपूर नस्ल में ‘एच5एन1’ वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, जो पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है. एच5एन1 एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा है.

झारखंड में शुरू हुई ‘कर समाधान योजना’, वित्त मंत्री ने किया शुभारंभ

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बुधवार को ‘कर समाधान योजना’ का शुभारंभ किया. मंत्री वित्त सह वाणिज्य कर मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि करदाता समय पर टैक्स का भुगतान कर देश एवं राज्य के विकास में भागीदार बनें.

इंजीनियर बीरेंद्र राम के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ED की रेड

ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी जारी रही. दोपहर बाद छापेमारी की कार्रवाई खत्म हुई. आज सिर्फ बीरेंद्र राम के अशोक नगर स्थित आवास पर छापामारी की गयी. बीरेंद्र राम और आलोक रंजन फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं.

चक्रधरपुर में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के ओड़िशा के बामड़ा रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने यात्री सुविधा को लेकर एक बार फिर रेल चक्का जाम कर दिया है. रेल चक्का जाम होने से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कई ट्रेनें फंस गयी है, हावड़ा मुंबई मुख्य रेल माग प्रभावित हो गया है. जहां-तहां यात्री ट्रेन रुकने से यात्री काफी परेशान हैं. स्टेशनों में भी ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री परेशान हैं.बता दें कि बामड़ा के ग्रामीणों ने कोरोना काल से पहले जिस तरह जितनी ट्रेनें बामड़ा में ठहराव होती थी उसी तरह सभी ट्रेनों का ठहराव की मांग कर रहे हैं.

हजारीबाग में कार ने ट्रेलर में मारी टक्कर, एक युवक की मौत

रांची पटना मार्ग पर हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगा पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई . मृतक विक्रम कुमार मेहता (27 वर्ष) पिता सरयू प्रसाद मेहता ग्राम चपरख का रहने वाला था. जबकि उसका दोस्त गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपनी बोलेनो कार से नगवां हवाई अड्डा से अपने घर चपरख इचाक आ रहे थे.

सरायकेला में दो मंजिले इमारत से गिरकर आरक्षी की मौत

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला के पुलिस केंद्र दुगनीं में मंगलवार की शाम तकरीबन 7 बजे दो मंजिले इमारत से गिरकर आरक्षी दुखा उरांव(53) की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुखा उरांव लोहरदगा के भंडारा थाना क्षेत्र के स्वास्केजरी गांव के निवासी हैं. विगत 2014 से ही सरायकेला पुलिस लाईन में कार्यरत थे. मृतक को मिर्गी की शिकायत थी. मंगलवार की शाम वे पुलिस केंद्र के दोमंजिला इमारत पर टहल रहे थे इसी दौरान मिर्गी का झटका आने से वे नीचे गिर गए. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रहीं है. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोला में आजसू सूप्रीमो सुदेश महतो का नुक्कड़ सभा

गोला के सुतरी, रकुवा, बंदा, चाड़ी सहित अन्य पंचायत में नुक्कड़ सभा को आजसू सूप्रीमो सुदेश महतो संबोधित करेंगे.

मोरहाबादी मैदान में आज से पर्यावरण मेले का आयोजन

रांची के मोरहाबादी मैदान में आज से 3 मार्च तक पर्यावरण मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का उद्घाटन शाम 4 बजे किया जाएगा. इस मेले में कई लोग शामिल होंगे और अपनी विचार साझा करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुलमी में आज चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुलमी में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.

आज अन्नपूर्णा देवी सभा को करेंगी संबोधित

एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में बुध बाजार में आज अन्नपूर्णा देवी सभा को संबोधित करेगी.

डीजीपी अजय कुमार सिंह पहुंचे झारखंड जगुआर स्थापना दिवस समारोह में

राजधानी रांची के रातू में आज बुधवार को झारखंड जगुआर का 15 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस समारोह में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान वे निरीक्षण करते नजर आये.

नेशनल पॉवरलिफ्टिंग कम्पटीशन में पलामू के भास्कर दुबे ने जीता गोल्ड मैडल

भिलाई में चल रहे नेशनल पॉवरलिफ्टिंग कम्पटीशन में झारखंड टीम से खेल रहे डालटनगंज के भास्कर दुबे और अक्षय शुक्ला ने गोल्ड मैडल जीता. भास्कर दुबे को पहले भी कई राष्ट्रीय मेडेल मिल चुका है. श्री दुबे बॉडी फिटनेस को लेकर पलामू में कई कार्य कर रहे है. दोनो खिलाड़ियों ने अपना पदक पलामू के युवाओं को समर्पित किया है.

रांची के इटकी प्रखंड में धारा 144 लागू

मानव-हाथी द्वंद्व में जान-माल की क्षति रोकने के लिए एहतियात के तौर पर रांची के इटकी प्रखंड में निषेधाज्ञा (धारा-144) लागू कर दी गयी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है. निषेधाज्ञा 21 फरवरी से अगले आदेश तक लागू रहेगी.

जामताड़ा में आर्म्स के साथ 5 संदिग्ध युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जामताड़ा थाना के पुलिस ने आर्म्स के साथ 5 संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में एक जिला भूमि संरक्षण कार्यालय के प्रधान लिपिक भी शामिल है. पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है. वाहन में समाजवादी पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री का बोर्ड व झंडा भी लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन युवक मुजफ्फरपुर व दो युवक जामताड़ा का है. घटना देर रात की है.

बजट सत्र को लेकर 24 को बैठक करेंगे स्पीकर

बजट सत्र को लेकर विधानसभा तैयारी में जुटा है. 27 फरवरी से सत्र आहूत है़ स्पीकर रबींद्र नाथ महतो 24 फरवरी को विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे़ सत्र के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पक्ष-विपक्ष को नेताओं से चर्चा करेंगे. इसी दिन स्पीकर राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा करेंगे. विभागों द्वारा समय पर प्रश्नों के जवाब और ऑनलाइन व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा होगी.

G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज से बंद रहेगा पतरातू लेक रिसोर्ट

जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर पतरातू लेक रिसोर्ट 22 फरवरी से चार मार्च तक बंद रहेगा. इस अवधि में लेक रिसोर्ट का रखरखाव व सुंदरीकरण का कार्य किया जायेगा. सम्मेलन के तहत 20 देशों के डेलीगेट तीन मार्च को पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचेंगे व नवनिर्मित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. पार्क एरिया, छठ घाट, गेस्ट हाउस, आईलैंड, मोटर बोट एरिया समेत पार्किंग एरिया का मेंटेंनेस कार्य किया जाना है. निर्धारित अवधि में सरोवर बिहार, चिल्ड्रन पार्क समेत नौका विहार आदि यहां बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version