World Tourism Day 2025: छुट्टी के दिनों में इन हिल स्टेशन पर परिवार के साथ जरूर जाएं
World Tourism Day 2025: हर वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हिल स्टेशन जा सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ऐसे ही हिल स्टेशन जहां आप छुट्टी को बिता सकते हैं.
World Tourism Day 2025: हर कोई चाहता है कि काम से छुट्टी लेकर परिवार या दोस्तों के साथ कहीं पर घूमने के लिए जाएं. इस तरह से लोग साथ में टाइम भी बिता पाते हैं और रिलैक्स भी कर पाते हैं. हर वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. इस दिन को पर्यटन से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. पर्यटन से आप नई जगहों के बारे, लोगों के बारे में और संस्कृति के बारे में जान सकते हैं. घूमने की बात जब आती है तो हिल स्टेशन एक परफेक्ट ऑप्शन है. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां आप छुट्टियों को एंजॉय कर सकते हैं.
मनाली
मनाली एक बहुत ही खूबसूरत जगह है और ये हिमाचल प्रदेश में है. यहां के सुंदर नजारे आपका दिल जीत लेंगे. इस जगह पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं. यहां पर प्रकृति के बीच में समय बिताएं. आप इस जगह पर एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं.
माउंट आबू
राजस्थान में घूमने के लिए कई जगह है. लेकिन, क्या आप जानते हैं यहां पर हिल स्टेशन भी है. आप परिवार के साथ माउंट आबू में छुट्टियां स्पेंड कर सकते हैं. आप यहां सनसेट पॉइंट, नक्की झील जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
कूर्ग
कुर्ग हिल स्टेशन कर्नाटक राज्य में है. आप इस जगह और प्रकृति की सुंदरता का मजा ले सकते हैं. इसके कॉफी के बागान, हरियाली आपका दिल जीत लेंगे. काम की थकान को दूर करने और अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं.
दार्जिलिंग
सुंदर नजारों के बीच टाइम बिताना है तो आप दार्जिलिंग घूमने के लिए जरूर जाएं. दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में है और ये एक फेमस पर्यटक स्थल है. यहां के चाय बागान बेहद ही खूबसूरत हैं.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: चार धाम यात्रा को बनाएं आसान और सुरक्षित, साथ रखें ये स्मार्ट गैजेट्स
