Winter Special DIY Lip Balm: सर्दियों में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट और शाइनी, घर पर बनाएं विंटर स्पेशल DIY लिप बाम

Winter Special DIY Lip Balm: ठंड के मौसम में अधिकतर लोग होंठ फटने की समस्या से परेशान रहते है. ऐसे में आज हम आपको घर पर ही होंठों को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए होममेड लिप बाम बनाने के बारे में बताएंगे.

By Priya Gupta | November 13, 2025 11:42 AM

Winter Special DIY Lip Balm: सर्दियों के मौसम में हर कोई होंठ फटने की समस्या से परेशान रहता है. होंठों को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए मार्केट से हम तरह-तरह के लिप बाम खरीदते हैं, जो महंगे होने के साथ केमिकल से भी भरे होते हैं. ठंड के मौसम में अगर आप होंठों को नेचुरल तरीके से सॉफ्ट रखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आज हम आपको घर पर ही बीटरूट और शहद से लिप बाम बनाने के बारे में बताएंगे. घर पर बना होममेड लिप बाम नेचुरल होने के साथ होंठों के लिए असरदार भी होता है.

विंटर स्पेशल लिप बाम कैसे बनाएं?

सामग्री 

  • चुकंदर – 1 
  • शहद – 2 चम्मच 
  • घी – 1 चम्मच 
  • विटामिन E कैप्सूल – 1
  • छोटा कंटेनर या डिब्बा – लिप बाम रखने के लिए

यह भी पढ़ें: Homemade Lip Balm For Winter: सर्दियों में होंठों को फटने से बचाएं, घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम

यह भी पढ़ें: Homemade Lip Balm For Pink Lips: गुलाबी और मुलायम होंठों के लिए नेचुरल चीजों से बनाएं होममेड लिप बाम

विधि 

  • सबसे पहले चुकंदर को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें और टुकड़ों को मिक्सर में पीसकर रस निकालकर छान लें.
  • अब एक छोटी कटोरी में घी डालें. इसे गैस में हल्का गर्म करें. घी अच्छे से पिघल जाने के बाद गैस बंद कर दें. अब घी वाले मिश्रण में 1 विटामिन E कैप्सूल का तेल निकालकर डालें. फिर शहद और 2 छोटा चम्मच चुकंदर का रस डालें. 
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं, जिससे इसका टेक्सचर क्रीमी बन जाए. अब तैयार हुए लिप बाम को एक छोटे कंटेनर में डालकर फ्रिज में 2 घंटे सेट होने के लिए रखें. 
  • लिप बाम सेट हो जाने के बाद आप इसे इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Natural Lip Balm for Winter: सिर्फ 2 चीजों से बनाएं घर पर नेचुरल लिप बाम, सर्दियों में होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी 

यह भी पढ़ें: Homemade Honey Sugar Lip Scrub: फटे होंठों का घरेलू उपाय, शहद और चीनी से बनाएं नेचुरल लिप स्क्रब, पाएं सॉफ्ट और गुलाबी होंठ 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.