Winter Parenting Tips: सर्दियों में भी बच्चे के गाल रहेंगे सॉफ्ट और गुलाबी, नाजुक स्किन को फटने से बचाएंगे ये मॉइस्चराइजिंग हैक्स
Winter Parenting Tips: सर्दियों के दिनों में बच्चों के गाल काफी आसानी से फट जाते हैं. जब ऐसा होता है तो उन्हें दर्द भी होता है और चिड़चिड़ाहट भी. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे के गालों को फटने से बचाकर रख सकते हैं.
Winter Parenting Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस दौरान सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी कई तरह की प्रॉब्लम्स होती हैं. बच्चों को होने वाली प्रॉब्लम्स की अगर बात करें तो इसमें गाल का फटना सबसे आम और बड़ी है. जब बच्चे का गाल फटता है तो इससे उसे दर्द भी होता है और चिड़चिड़ाहट भी. एक्सपर्ट्स बताते हैं बच्चों के गाल के फटने के पीछे सबसे मुख्य जो कारण है वह है हवा में मॉइस्चर की कमी होना. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए है जो सर्दियों के इस मौसम में अपने बच्चे को गाल फटने की वजह से होने वाले दर्द से बचाकर रखना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों के इस मौसम में भी अपने बच्चे के गालों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाये रख सकेंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने बच्चे के गालों को फटने से बचाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इस बात का ख्याल रखें कि आप जिस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बच्चे पर कर रहे हैं वह बड़ों वाला न हो. सबसे बेहतर होगा अगर आप एक डॉक्टर से कंसल्ट करके अपने बच्चे के लिए मॉइस्चराइजर खरीदें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: इस बदलते मौसम अगर बच्चे को आए बुखार तो गलती से भी ना करें ये काम, सुधरने की जगह गंभीर हो सकती है हालत
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: मॉडर्न पैरेंट्स की ये 4 गलतियां उनके बच्चे को बनी रही हैं कमजोर, भविष्य भी हो रहा बर्बाद
गुनगुने पानी से धोएं चेहरा
सर्दियों के इन दिनों में बच्चे के चेहरे को धोने के लिए या फिर उसे नहलाने के लिए कभी भी ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें. बेहतर होगा अगर आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. जब आप काफी ज्यादा ठंडे या फिर गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन ड्राई होकर फटने और चिड़चिड़ी होने लगती है. जब आप गुनगुने पानी से बच्चे को नहलाते हैं या फिर उसके चेहरे को धोते हैं तो उसे तकलीफ नहीं बल्कि आराम मिलता है.
नारियल तेल का इस्तेमाल भी फायदेमंद
जब आप बच्चे को नहला लें तो उसके बाद नारियल का तेल अपने हाथों में लेकर बच्चे के पूरे शरीर और उसके गालों पर मसाज करें. इसके रेगुलर इस्तेमाल से बच्चे का गाल मॉइस्चराइज्ड और सॉफ्ट रहता है. इसके अलावा नारियल का तेल उसे कई तरह के इन्फेक्शन से भी बचाकर रखता है.
हफ्ते में सिर्फ इतने दिन नहलाएं
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह बिलकुल जरूरी नहीं है कि आप सर्दियों के इन दिनों में अपने बच्चे को हर दिन नहलाएं. उनके अनुसार हफ्ते में बच्चे को सिर्फ 3 बार नहलाना ही काफी होता है. हर दूसरे दिन अपने बच्चे को पानी से नहलाएं और बाकी बीच वाले दिन उसे स्पॉन्ज बाथ दें. बच्चे को बार-बार नहलाने से भी उसकी स्किन ड्राई और डैमेज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: पहले 7 सालों में ही कैसे तय हो जाता है बच्चे का फ्यूचर? जान लें ताकि ना हो कोई गलती
