Viral Lip Shades: इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं ये 5 नए लिप कलर्स, हर स्किनटोन पर लगते हैं सुपर स्टनिंग

सर्दियों के लिए ट्रेंडिंग Viral Lip Shades जानें. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे 5 नए लिप कलर्स, जो हर स्किनटोन पर सुपर स्टनिंग लगते हैं.

By Shubhra Laxmi | November 16, 2025 12:19 PM

Viral Lip Shades: सर्दियों में मेकअप का सबसे ट्रेंडिंग पार्ट बन चुके हैं बोल्ड और मॉडर्न लिप शेड्स, जिन्हें हर लड़की इंस्टाग्राम पर खूब फॉलो कर रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ नए और फ्रेश लिप कलर्स तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो किसी भी स्किनटोन पर तुरंत स्टनिंग लुक देते हैं. चाहे आप रोजाना का सॉफ्ट मेकअप करें या पार्टी के लिए तैयार हों, ये शेड्स हर लुक को और ग्लैमरस बना देते हैं. अगर आप भी अपने विंटर मेकअप कलेक्शन को अपडेट करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडिंग लिप शेड्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

Viral Lip Shades: इंस्टा पर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं ये 5 वायरल शेड्स, हर लुक बनेगा ग्लैम

सॉफ्ट ब्राऊन न्यूड लिपस्टिक शेड: Soft Brown Nude

Soft brown nude lipstick

यह शेड इन दिनों हर जगह वायरल है क्योंकि यह नेचुरल लुक देता है. यह ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल आउटिंग – हर जगह के लिए सूटेबल रहता है. किसी भी स्किनटोन पर ये शेड बहुत खूबसूरत और एलीगेंट लगता है. हल्के मेकअप के साथ यह शेड सुपर ग्लोइंग इफेक्ट देता है.

बेरी पिंक पॉप लिपस्टिक शेड: Berry Pink Pop

Berry pink pop lipstick

सर्दियों के लिए यह सबसे ट्रेंडी और फ्रेश शेड माना जा रहा है. यह चेहरे पर तुरंत एक ब्राइट और यूथफुल लुक देता है. पार्टियों और फेस्टिव लुक में यह शेड बहुत बढ़िया लगता है. इसे लगाने से पूरा मेकअप और भी फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखता है.

ये भी पढ़ें: Acne Skincare Routine: पिंपल्स को करें कंट्रोल, पाएं साफ और ग्लोइंग स्किन इन आसान स्टेप्स से

ये भी पढ़ें: Winter Skin Hydration Tips: ठंड में रखें स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग, अपनाएं ये आसान मॉइस्चराइजिंग टिप्स

आराम कैरामेल ब्राउन लिपस्टिक शेड: Warm Caramel Brown

Warm caramel brown lipstick

यह शेड इंस्टाग्राम पर जल्दी ट्रेंड में आ गया है क्योंकि यह बोल्ड और क्लासी दोनों लगता है. विंटर आउटफिट्स के साथ इसकी मैचिंग बहुत खूबसूरत लगती है. यह हर स्किनटोन को एक डीप और डिफाइंड लुक देता है. दिन और रात दोनों टाइम यह शेड परफेक्ट रहता है.

रोज माउव लिपस्टिक: Rose Mauve Glow

Rose mauve glow lipstick shade

रोज माउव इस समय खासकर लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है. यह न तो बहुत डार्क लगता है और न ही बहुत लाइट, इसलिए हर मौके पर फिट रहता है. इससे चेहरे पर एक सॉफ्ट और मॉडर्न लुक आता है. फोटो और सेल्फी में भी यह शेड काफी अच्छा दिखता है.

बोल्ड वाइन पल्म: Bold Wine Plum

Bold wine plum lipstick

विंटर मेकअप में यह शेड सबसे ज्यादा ड्रामा और ग्लैमर जोड़ता है. नाइट पार्टियों के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है और चेहरे को एक रॉयल फिनिश देता है. डार्क आउटफिट्स के साथ यह शेड बहुत उभरकर दिखता है. यह लिप कलर हर लुक को तुरंत हाई फैशन में बदल देता है.

कौन-सा लिप शेड हर स्किनटोन पर अच्छा लगता है?

अधिकतर स्किनटोन पर न्यूड ब्राउन, रोज माउव और बेरी पिंक बहुत अच्छे लगते हैं. ये शेड्स चेहरे को नेचुरल और बैलेंस्ड लुक देते हैं. अगर आप कन्फ्यूज हों, तो इन तीनों में से कोई भी शेड आसानी से सूट कर जाता है.

ये भी पढ़ें: Coconut Oil and Sugar Scrub for Lips: सिर्फ 2 मिनट में पाएं स्मूद और ग्लोइंग लिप्स, जानिए बनाने का तरीक

ये भी पढ़ें: Long Lasting Lipstick Hacks: लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी अगर अपनाएंगे ये छोटा सा हैक

ये भी पढ़ें: Winter Hair Fall Control Tips: सर्दियों में बाल झड़ने से कैसे बचें, जानिए आसान घरेलू उपाय

ये भी पढ़ें: Bridal Skincare Tips: शादी से पहले पाएं नेचुरल ग्लो और फ्लॉलेस स्किन, होने वाली दुल्हनों के लिए आसान स्किनकेयर रूटीन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.