Vidur Niti: विदुर नीति से जाने कौन है वे लोग जिनके घर देवता भी आने को आतुर रहते हैं

विदुर नीति में बताया गया है कि जो व्यक्ति दूसरों को कष्ट नहीं देता और सदाचार का पालन करता है, उसके घर देवता भी आने को आतुर रहते हैं.

By Pratishtha Pawar | October 6, 2025 8:17 AM

Vidur Niti: धर्म, नीति और सदाचार से भरे जीवन का महत्व विदुर ने अपनी नीतियों में विस्तार से उदाहरण सहित बताया गया है. विदुर नीति में कई ऐसे श्लोक हैं, जो बताते हैं कि कौन-सी आदतें इंसान को पतन की ओर ले जाती हैं और कौन-सी आदतें उसे देवतुल्य बना देती हैं.

विदुर नीति का एक महत्वपूर्ण श्लोक कहता है –

अतिवादं न प्रवदेत्, न च वादे प्रसज्जेत।
योऽनहतः प्रतिहन्याद्धन्यं च यो न हिंस्यात् पापकं वै।
तस्मै देवा: सप्रसन्ना भवन्ति।”

अर्थात
जो व्यक्ति स्वयं किसी के प्रति बुरी बात नहीं कहता, दूसरों से भी नहीं कहलवाता, बिना वजह किसी को नहीं मारता और न किसी से मार खाता है, वह सच्चे अर्थों में धर्म का पालन करता है. ऐसा व्यक्ति भले ही अपराधी को दंडित करे, लेकिन निर्दोष को हानि नहीं पहुंचाता. ऐसे निष्पाप और सदाचारी व्यक्ति पर देवता भी प्रसन्न होते हैं और उसके घर आने को भी आतुर रहते हैं.

Vidur Niti: सद्गुणों से ही मिलता है देवत्व का आशीर्वाद

विदुर नीति स्पष्ट करती है कि सच्चा धर्म दूसरों को दुख पहुंचाने में नहीं, बल्कि सहनशीलता और संयम में है. जो व्यक्ति अपने वचनों से किसी को आहत नहीं करता, वह समाज में आदर पाता है. उसके सद्गुण ही उसे देवताओं का प्रिय बनाते हैं.

बुरी आदतों से बचें

विदुर नीति चेतावनी देती है कि क्रोध, कटु वचन और हिंसा से व्यक्ति का पतन निश्चित है. ऐसे लोग धीरे-धीरे अपनों से भी दूर हो जाते हैं. इसके विपरीत जो शांति, प्रेम और न्याय का पालन करता है, उसके घर में सुख, समृद्धि और ईश्वर का आशीर्वाद स्थायी रूप से बना रहता है.

जो स्वयं किसी को बुरा नहीं कहता, न मारता है और न किसी से मरवाता है – उसके घर देवता भी आने को आतुर रहते हैं.

– महात्मा विदुर की नीति

यदि हम अपने जीवन से कटु वचन, हिंसा और बुरी आदतों को दूर कर दें और सत्य, अहिंसा तथा सदाचार को अपनाएं, तो न केवल समाज में सम्मान मिलेगा बल्कि हमारे घर में सुख-शांति और देवत्व का वास भी होगा.

Also Read: Vidur Niti: इस तरह काम करोगे तो मूर्ख ही कहलाओगे – जानें 3 आदतें जो इंसान को बना देती हैं मूर्ख

Also Read: Vidur Niti: इन लोगों की संगति से नष्ट हो जाते हैं व्यक्ति के सारे सद्गुण – आखिर कौन है वे लोग?

Also Read: Vidur Niti: व्यक्ति को विनाश की ओर धकेलती है ये आदतें – कौरवों के पतन का कारण बनी विदुर की ये 5 बातें

Also Read: Vidur Niti: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं ये 7 आदतें – क्या आपमें है ये आदतें