Vidur Niti: इस तरह काम करोगे तो मूर्ख ही कहलाओगे – जानें 3 आदतें जो इंसान को बना देती हैं मूर्ख

विदुर नीति में बताई गई ये बातें आपकी आंखें खोल देंगी. क्या आप भी बिना ज्ञान और परिश्रम के घमंड करते हैं? यदि हां तो हो जाए सावधान! क्यूंकी आपकी ये कुछ आदतें आपको बुद्धिमान नहीं बल्कि मूर्ख साबित करती हैं.

By Pratishtha Pawar | October 5, 2025 9:18 AM

Vidur Niti: महाभारत में विदुर नीति को जीवन का मार्गदर्शक माना गया है. महात्मा विदुर ने मानव के स्वभाव और उसकी कमजोरियों पर गहन विचार कर यह स्पष्ट किया कि कौन-सी आदतें इंसान को बुद्धिमान बनाती हैं और कौन-सी उसे मूर्खता की ओर ढकेलती ले जाती हैं.

विदुर नीति के एक श्लोक में विदुर ने उन लोगों का उल्लेख किया है जो बिना कारण अपने आप पर गर्व करते हैं, बिना कर्म के धन की चाह रखते हैं और व्यर्थ में बड़े-बड़े सपने पालते हैं. ऐसे लोगों को विद्वान लोग मूर्ख मानते हैं.

Vidur Niti Shlok: विदुर नीति श्लोक इन हिन्दी

अशिक्षितः समुन्नद्धो दरिद्रश्च महामनाः।
अर्थाशाकर्मणा प्रेमुर्ख इत्युच्यते बुधैः।। 35।।

अर्थ:
जो व्यक्ति बिना पढ़े-लिखे ही घमंड करता है, दरिद्र होकर भी बड़े-बड़े सपने देखता है और बिना काम किए ही धन प्राप्ति की इच्छा रखता है, विद्वानों की दृष्टि में ऐसा मनुष्य मूर्ख कहलाता है.

3 ऐसी आदतें जो आपको मूर्ख बनाती हैं (Vidur Niti Habits that make you foolish)

Vidur niti habits that make you foolish
  1. बिना ज्ञान के घमंड करना
    ऐसे लोग जिन्होंने पढ़ाई-लिखाई या किसी विद्या का अभ्यास नहीं किया, लेकिन फिर भी स्वयं को बड़ा विद्वान समझते हैं, ऐसे लोग समाज में मूर्ख समझे जाते हैं. इनका कभी समाज में आदर नहीं किया जाता है.
  2. बिना साधन के बड़े सपने देखना
    गरीब होकर भी बड़े-बड़े ख्वाब बुनना गलत नहीं, लेकिन जब व्यक्ति प्रयास किए बिना ही ऊंचे सपने पालता है तो वह केवल कल्पनाओं में खोया रहता है और प्रगति नहीं कर पाता.
  3. बिना मेहनत के धन की चाहत रखना
    मेहनत किए बिना यदि कोई व्यक्ति धन प्राप्त करने की उम्मीद रखता है, तो उसका यह विचार ही उसकी मूर्खता को दर्शाता है. कर्म ही सफलता का आधार है.

विदुर नीति कहती है कि केवल सपने देखने से जीवन नहीं बदलता. ज्ञान अर्जित करना, परिश्रम करना और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर प्रयास करना ही सच्ची समझदारी है. वहीं बिना कारण घमंड, बिना कर्म की आकांक्षा और व्यर्थ की कल्पनाएं इंसान को जीवन भर मूर्ख ही बनाए रखती हैं.

Also Read: Vidur Niti: इन लोगों की संगति से नष्ट हो जाते हैं व्यक्ति के सारे सद्गुण – आखिर कौन है वे लोग?

Also Read: Vidur Niti: व्यक्ति को विनाश की ओर धकेलती है ये आदतें – कौरवों के पतन का कारण बनी विदुर की ये 5 बातें

Also Read: Vidur Niti: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं ये 7 आदतें – क्या आपमें है ये आदतें