Vastu Tips for Evening: शाम के समय गलती से भी कभी दान में न दें ये 5 चीजें, दूर चली जाती है मां लक्ष्मी और बिगड़ सकती है किस्मत
Vastu Tips for Evening: हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जिनका दान या फिर जिन्हें हमें शाम के समय किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार इन चीजों का दान आपको कई तरह की परेशानियों में डाल सकता है.
Vastu Tips for Evening: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार जब इन नियमों का सही तरीके से पालन किया जाता है तो इसके परिणाम काफी ज्यादा पॉजिटिव होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करने से आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आ सकती हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को जिक्र किया गया है जिन्हें हमें गलती से भी शाम के समय किसी को दान में नहीं देना चाहिए या फिर अगर कोई आपसे मांगने आए तो भी इन्हें देने से बचना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार अगर आप शाम के समय इन चीजों को किसी को भी देते हैं तो इसका काफी बुरा असर आपकी जिंदगी पर ही पड़ता है. तो चलिए इन चीजों के बारे मेंजानते हैं ताकि आप मुसीबतों में फंसने से बचे हुए रहे.
नमक, दही और चीनी का दान
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको शाम के बाद या फिर सूर्योदय के बाद किसी को भी दही, नमक या फिर चीनी जैस सफेद चीजें दान में या फिर उधार में नहीं देना चाहिए. अगर आप शाम के समय गलती से भी इन किसी और दही दान में दे देते हैं तो इससे आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर होता है जिस वजह से आपके घर और जीवन में खुशियों और वैभव की कमी हो जाती है. इसके अलावा अगर आप नमक का दान करते हैं तो आपको जीवन में अन्य तरह की मुसीबतों से जूझना पड़ता है.
Vastu Tips: क्यों आपको हर दिन जलाना चाहिए तुलसी के नीचे घी का दीया? जान लें 5 चमत्कारी फायदे
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: कहीं आप भी तो रात के समय इन 5 चीजों को नहीं रखते खुला? घर में आ सकती है दरिद्रता!
शाम के समय हल्दी का दान
वास्तु शाश्त्र के अनुसार आपको गलती से भी शाम के समय किसी को भी हल्दी दान में नहीं देना चाहिए. जानकारों के अनुसार हल्दी का दान आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति पर काफी बुरा असर पड़ता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें गुरु कमजोर होने की वजह से आपकी सुख-समृद्धि छिन भी सकती है. शाम के समय हल्दी का दान आपको आर्थिक रूप से भी कमजोर कर सकता है.
तुलसी के पौधे का दान
हमारे सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है और साथ ही इसे खास भी उतना ही. हमारे घरों में इसकी पूजा तक की जाती है जिस वजह से आपको शाम के समय तुलसी के पौधे का दान करने से मना किया गया है. वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको गलती से भी संध्याकाल में तुलसी के पौधे का दान नहीं करना चाहिए. आपकी यह गलती आपको कई तरह की मुसीबतों में डाल सकती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता
सुई का दान करने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको शाम के समय गलती से भी सुई का दान नहीं करना चाहिए. अगर कोई आपसे सुई मांगने आए तो भी आपको उसे यह देने से बचना चाहिए. आपकी इस छोटी सी लगने वाली गलती का आपके जीवन पर काफी बुरा असर पड़ता है और आप कई तरह की मुसीबतों का शिकार हो सकते हैं.
पैसों का दान
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको शाम के समय गलती से भी किसी को भो न पैसे दान में देने चाहिए और न ही उधार में. शाम के समय पैसों का लेन-देन भी उतना ही अशुभ माना जाता है. वास्तु के जानकारों के अनुसार शाम के समय भी मां लक्ष्मी आपके घर आती है और ऐसे में जब आप पैसों का दान करते हैं या फिर किसी को पैसे उधारी में देते हैं तो मां लक्ष्मी आपके घर से चली जाती है. आपकी इस गलती की वजह से आपको जीवनभर पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आंगन और बालकनी में रखी ये 5 चीजें रोक रही हैं आपकी तरक्की! क्या आप भी कर रहे हैं इन्हें रखने की गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
