Vastu Tips: भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें ये मूर्तियां, अनजाने में की गयी गलती बर्बाद कर सकती है जिंदगी
Vastu Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको घर के मंदिर में किन देवी-देवताओं की मूर्ति रखने से बचना चाहिए. कई बार मंदिर में रखी ये मूर्तियां आपके लिए काफी अशुभ साबित हो सकती हैं.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी मूर्तियों का जिक्र भी किया गया है जिन्हें हमें अपने घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए. घर के मंदिर में रखी ये मूर्तियां आपके जीवन में निगेटिव असर डालते हैं और साथ ही कई बार इन मूर्तियों या तस्वीरों की वजह से आपका जीवन बर्बाद होने का भी खतरा रहता है. चलिए देवी-देवताओं की इन मूर्तियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
साथ में न रखें भगवान विष्णु और शिवलिंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको भूलकर भी घर के मंदिर में भगवान विष्णु और शिवलिंग को एक साथ नहीं रखना चाहिए. इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि इन दोनों के पूजा विधि में अंतर होता है. अगर आप जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचे रहना चाहते हैं तो आपको इन दोनों को एक साथ रखने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
एक साथ न रखें त्रिदेव की मूर्ती
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको घर के मंदिर में भूलकर भी त्रिदेव की मूर्ती साथ में नहीं रखनी चाहिए. त्रिदेव में ब्रह्मा, विष्णु और महेश आते हैं. अगर आप इन तीनों की प्रतिमा या फिर मूर्तियां साथ में रखते हैं तो इसका काफी बुरा असर आपके जीवन पर पड़ता है.
न रखें क्रोधित मुद्रा में मूर्तियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के मंदिर में इस तरह की मूर्तियां रखनी चाहिए जो शांत, प्रसन्न और आशीर्वाद देती हुई मुद्रा में हों. आपको भूलकर भी घर के मंदिर में इस तरह की कोई भी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए जिसमें देवी-देवता क्रोधित दिखाई दे रहे हों या फिर उस मुद्रा में हों.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में इन चीजों को रखने वाला हो जाता है बर्बाद, दरिद्रता और परेशानियों के बीच बिताता है जीवन
घर के मंदिर में न रखें इन देवताओं की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के मंदिर में कभी भी मां काली, शनि देव और राहु-केतु की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. ये सभी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं जिस वजह से इन्हें मंदिर में रखने से मना किया जाता है.
मंदिर में रखें राधा-कृष्ण की मूर्ती
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति को जरूर रखना चाहिए. इसे मंदिर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. राधा-कृष्ण की मूर्ति को प्यार और सौहार्द की निशानी माना गया है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
