Vastu Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, वॉशरूम की ये आदत बनती है बीमारी और तनाव का बड़ा कारण!

Vastu Tips: घर के टॉयलेट और वॉशरूम में की जाने वाली एक छोटी-सी गलती स्वास्थ्य, तनाव और घर के माहौल पर नकारात्मक असर डाल सकती है. वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि टॉयलेट का ढक्कन खुला रखना और गंदगी जमा होना घर की खुशियों और सकारात्मकता को प्रभावित करता है. जानिए किन बातों का ध्यान रखकर इस समस्या से बचा जा सकता है.

By Sameer Oraon | December 1, 2025 10:39 PM

Vastu Tips: घर के वॉशरूम और टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय हम कई चीजों का ध्यान नहीं दे पाते हैं. परिणाम ये होता है कि हमारे घर की खुशियां धीरे धीरे छीनने लगती है. फिर हम वास्तु से उन वजहों को तलाशते हैं जो इसका कारण बन रहे हैं. लेकिन हम उन छोटी छोटी वजहों को कभी ध्यान नहीं दे पाते हैं. वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि घर के अन्य हिस्सों की तरह टॉयलेट का रख-रखाव और उसका उपयोग भी स्वास्थ्य और मानसिक शांति पर प्रभाव डाल सकता है. यदि टॉयलेट के उपयोग में छोटी-सी असावधानी बरती जाए तो घर के वातावरण और व्यक्तियों की दिनचर्या पर इसका नकारात्मक असर दिखाई देता है.

ढक्कन खुला छोड़ने की आदत से बचें

वास्तु के अनुसार, टॉयलेट सीट का ढक्कन खुला छोड़ना अशुभ माना गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह आदत घर में नकारात्मक ऊर्जा के जमा होने का कारण बनती है. यही नहीं, स्वच्छता के लिहाज से भी इसे उचित नहीं माना जाता. कई स्वास्थ्य गाइडलाइंस में भी कहा गया है कि फ्लश करने से पहले सीट का ढक्कन बंद करना संक्रमण के खतरे को कम करता है.

Also Read: Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!

गंदगी बनती है परेशानी का बड़ा कारण

टॉयलेट में गंदगी जमा होना न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से समस्या पैदा कर सकता है बल्कि घर में खराब माहौल का संकेत भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इसे घर की शांति और सौभाग्य के लिए ठीक नहीं माना गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि गीले और बदबूदार टॉयलेट से मानसिक तनाव बढ़ सकता है और यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • टॉयलेट में हमेशा साफ रखें
  • सीट का ढक्कन बंद रखें
  • वॉशरूम में पर्याप्त रोशनी रहे
  • हवादार जगह का विशेष ख्याल रखें

Also Read: Vastu Tips: कहीं आपके घर में भी तो नहीं छिपा है कोई वास्तु दोष? इन संकेतों से तुरंत पहचानें