Vastu Tips: घर के आसपास नहीं फटकेगा झगड़ा-तनाव! बस करें ये जबरदस्त उपाय, हमेशा रहेगी खुशहाली
Vastu Tips: घर का माहौल सिर्फ रिश्तों पर नहीं, बल्कि घर की दिशा और वास्तु पर भी निर्भर करता है. बेडरूम, किचन, मुख्य द्वार और पौधों से जुड़े ये खास वास्तु टिप्स आपके घर से झगड़े-तनाव को दूर कर खुशहाली और शांति बनाए रखेंगे.
Vastu Tips: घर का वातावरण कैसा होगा, यह सिर्फ परिवार के सदस्यों के व्यवहार पर नहीं बल्कि घर की बनावट, दिशा और उसमें रखे सामानों पर भी निर्भर करता है. अक्सर देखा जाता है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार में तनाव, झगड़े और बहस होने लगती है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. वास्तुशास्त्र का मानना है कि घर में ऊर्जा का प्रवाह अगर सही दिशा में न हो तो नकारात्मकता बढ़ती है, जिससे रिश्तों में खटास आने लगती है.
मानसिक शांति के लिए बेडरूम का वास्तु
सबसे पहले बात करते हैं बेडरूम की. वास्तु के अनुसार बेडरूम में बिस्तर का सिरहाना हमेशा दक्षिण दिशा में होना चाहिए. इससे नींद अच्छी आती है और दिमाग पर दबाव कम होता है. अगर सिरहाना उत्तर दिशा में रखा जाए तो इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इसी तरह, बच्चों के पढ़ाई करने की जगह पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए, ताकि ध्यान और एकाग्रता बनी रहे.
Also Read: Vastu Tips: क्यों आपको हर दिन जलाना चाहिए तुलसी के नीचे घी का दीया? जान लें 5 चमत्कारी फायदे
रसोईघर का वास्तु और परिवार की तरक्की
रसोईघर में वास्तु का खास ध्यान रखना चाहिए. गैस चूल्हा आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है. वहीं, पानी से जुड़ी चीजें जैसे पानी का फिल्टर या मटका उत्तर-पूर्व दिशा में रखना बेहतर होता है. अगर रसोई में ये दोनों चीजें गलत जगह रखी हों, तो घर में झगड़े और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं.
मुख्य द्वार का महत्व
मुख्य द्वार का वास्तु भी बेहद महत्वपूर्ण है. घर का दरवाजा साफ-सुथरा होना चाहिए और उसके सामने कचरा, जूते-चप्पल या कोई अवरोधक वस्तु नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुक जाता है. दरवाजे पर सुंदर तोरण या मंगल चिन्ह लगाने से सौभाग्य और सुख-समृद्धि आती है.
ब्रह्मस्थान और घर का संतुलन
घर के बीच वाले हिस्से को हमेशा खाली और हल्का रखना चाहिए. वहां किसी तरह का भारी सामान या अवरोध नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह स्थान घर का ‘ब्रह्मस्थान’ माना जाता है. अगर इस हिस्से में बोझ या गंदगी रहेगी तो परिवार के सदस्यों में अनावश्यक तनाव और विवाद बढ़ सकते हैं.
पौधे और रोशनी का महत्व
वास्तु में पौधों और रोशनी का भी विशेष महत्व है. घर के उत्तर-पूर्व कोने में तुलसी या अन्य हरे पौधे लगाने से सकारात्मकता बढ़ती है. वहीं, सुबह-शाम घर में दीपक जलाना और सुगंधित धूपबत्ती लगाना भी शुभ माना जाता है. इससे घर में शांति का माहौल बनता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Also Read: Vastu Tips: हर Exam में मिलेगी सफलता, अपनाइए ये आसान नियम, मिलेगा गजब का रिजल्ट
