Vastu Tips: खाना बनाते समय भूलकर भी न करें ये वास्तु से जुड़ी गलतियां, स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए अपनाएं ये नियम
Vastu Tips: अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो आपको किचन में कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Vastu Tips: किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जहां से पूरे परिवार की सेहत और एनर्जी जुड़ी होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में कुछ चीजें गलत दिशा या तरीके से होने पर घर में निगेटिव एनर्जी और मुसीबतें आ सकती हैं. आपके जीवन में कोई परेशानी न आए और आप एक सुखी और समृद्ध जीवन जी सकें इसलिए यहां हम आपको आसान वास्तु टिप्स बता रहे हैं, ताकि आप खाना बनाते समय इन गलतियों से बच सकें और अपने घर में सुख-समृद्धि बनाए रख सकें. चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
किचन की सही दिशा
वास्तु के अनुसार, किचन के लिए सबसे अच्छा स्थान घर के दक्षिण-पूर्व में होता है. अगर यह संभव न हो, तो उत्तर-पश्चिम दिशा में भी किचन बनाई जा सकती है. कोशिश करें कि रसोई घर के उत्तर-पूर्व हिस्से में न बने, क्योंकि यह पूजा और शांति का स्थान माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
चूल्हे की दिशा
जानकारों के अनुसार खाना बनाते समय रसोई में चूल्हा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए, और कुकिंग करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इससे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है.
पानी और सिंक की जगह
वास्तु के जानकारों के अनुसार किचन में पानी का स्थान उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए, क्योंकि यह जल तत्व का स्थान है. चूल्हे और पानी के सिंक को एकदम पास न रखें, क्योंकि अग्नि और जल तत्व के बीच टकराव जीवन पर निगेटिव असर डाल सकता है.
किचन में रंगों का चयन
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में में हल्के और गर्म रंग जैसे पीला, नारंगी, क्रीम या हल्का गुलाबी रंग अच्छा माना जाता है. काले और गहरे रंगों से बचें, क्योंकि यह नकारात्मकता बढ़ा सकते हैं.
किचन में साफ-सफाई
किचन को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें और साथ ही जूठे बर्तन रातभर न छोड़ें और साथ ही टूटा-फूटा सामान रसोई से तुरंत बाहर करें. गंदगी और अव्यवस्था से निगेटिव एनर्जी बढ़ती है.
किचन में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार माइक्रोवेव, ओवन या मिक्सर-ग्राइंडर जैसी चीजें भी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना सबसे उचित होता है. आपको हर कीमत पर इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप इन गैजेट्स को उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से बचें.
अनाज और दालों का स्टोरेज
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में अनाज और दालों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखें। इससे घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती और बरकत बनी रहती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
