Vastu Tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन

तुलसी और शमी जैसे पौधों को घर के लिए काफी शुभ माना जाता है लेकिन ऐसे कई अन्य पौधे भी हैं जिन्हें वस्तु शास्त्र के हिसाब से घर के लिए फायदेमंद माना जाता है, जानें कौन से हैं वो पौधे और वास्तु के अनुसार किस जगह उन्हें लगाना चाहिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2024 1:36 PM
undefined
Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 10

हरे पौधे और पेड़ आपके घर में सकारात्मकता और सुंदरता लाते हैं. हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के लिए कई पौधे हैं, जो हवा को शुद्ध करते हैं और चमत्कारिक लाभ प्रदान करते हैं. तुलसी और शमी जैसे पौधे कई घरों में देखने को मिलते हैं क्योंकि उन्हें शुभ माना जाता है लेकिन वस्तु शास्त्र ने अनुसार ऐसे अन्य भी कई पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से आप के घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 11
मनी प्लांट (Money Plant)

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर के सामने वाले कमरे के दक्षिण-पूर्व कोने में रखा जाना शुभ माना जाता है. अपने घर के गलियारे में मनी प्लांट लगाना भी आश्चर्यजनक रूप से फायदेमंद हो सकता है.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 12
सांप का पौधा (Snake Plant)

वास्तु के अनुसार, स्नेक प्लांट सकारात्मक ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत है. जब इसे खिड़की के पास रखा जाता है, तो यह ऑक्सीजन के प्रवाह को आगे बढ़ाता है और कमरे के अंदर एक शांत माहौल बनाता है.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 13
केले का पेड़ (Banana Tree)

केले का पौधा घर के लिए सबसे अच्छे पौधों में से एक माना जाता है क्योंकि यह पवित्र और पूजनीय है. शास्त्रों के अनुसार, केले का पौधा घर के वास्तु के लिए सर्वोत्तम है क्योंकि इसे भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. वास्तु के अनुसार केले का पौधा घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 14
रबड़ का पौधा (Rubber Plant)

रबर का पौधा घर के अंदर लगाना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रबर का पौधा घर के लिए समृद्धि, धन और व्यावसायिक सफलता लाता है. आपको इसे घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: गलत दिशा में लगाएंगे शमी तो हो जायेगा सर्वनाश, जानिए कौन-सी है सही दिशा?
Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 15
चमेली का पौधा (Jasmine)

चमेली के फूलों में एक ऐसी सुखद गंध होती है जो कुछ ही सेकंड में मूड को अच्छा कर सकती है. इस पौधे के अन्य लाभ यह हैं कि यह चिंता और तनाव को कम करता है जिससे अच्छी नींद आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार चमेली का पौधा पॅाजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है और रिश्तों में प्यार को बढ़ावा देता है. इसे घर के अंदर दक्षिण दिशा वाली खिड़की के पास रखना चाहिए. यदि बाहर हों तो यह पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 16
एलोवेरा (Aloe Vera)

वास्तु शास्त्र का मानना है कि एलोवेरा का पौधा रखना काफी फायदेमंद होता है. घर में एलोवेरा का पौधा ऑक्सीजन लेवल को बेहतर बनाता है और घर के वातावरण को समृद्ध बनाता है. घर में सकारात्मकता लाने के लिए एलोवेरा के पौधे को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखें.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 17
पेओनी (Peony)

पेओनी एक सुंदर फूल वाला पौधा है जिसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है. वास्तु के अनुसार इसे अपने घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए. माना जाता है कि इसे अपने साथी को उपहार में देने से आपसी प्रेम बढ़ता है.

Vastu tips : घर में इन पौधों को वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएं, बरसेगा धन 18
गेंदे का पौधा (Marigold)

वास्तु शास्त्र के अनुसार गेंदे का पौधा घर में पॅाजिटिव एनर्जी लाता है. इस पौधे को रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर या पूर्व है. इसके अलावा घर के एंट्रेंस पर रखे जाने पर यह सौभाग्य लाने में मदद करता है.

रिपोर्ट – पुष्पांजलि

Also Read: Vastu Tips: खर्च रुकता नहीं, धन बचता नहीं, तो आर्थिक समृद्धि के लिए वास्तु की इन बातों का ध्यान रखें

Next Article

Exit mobile version