Vastu Tips: आपकी ये 7 छोटी-छोटी आदतें घर का छीन लेगी सुख-चैन, आज ही बदलें वरना जिंदगी भर रोयेंगे

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिर्फ घर की बनावट ही नहीं बल्कि हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें भी घर की खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी पर असर डालती हैं. जानिए वो 7 आदतें जिन्हें बदलकर आप अपने घर का सुख-चैन और समृद्धि बनाए रख सकते हैं.

By Sameer Oraon | August 12, 2025 8:17 PM

Vastu Tips: रोजमर्रा की जिंदगी की चाहत भला कौन नहीं चाहता है. इसके लिए लोग घर के वास्तु से जुड़े हर उपाय करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लाइफ में कई तरह की परेशानियों से जूझते रहते हैं. जिससे उनकी से खुशी चली जाती है. कभी कोई आर्थिक समस्याओं से जूझता है तो कोई रिश्ते में चल रही तकरार से तो कोई सेहत की प्रॉब्लेम से. लेकिन घर की खुशहाली के लिए सिर्फ घर के वास्तु ही जिम्मेदार नहीं होता है बल्कि हमारी छोटी छोटी आदतें भी होती है, जो धीरे-धीरे घर के माहौल को नेगेटिव बना देती हैं. यहां जानें वो 7 आदतें, जिन्हें तुरंत बदलना जरूरी है.

गंदा मुख्य द्वार

घर के मुख्य द्वार को ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना जाता है. अगर यहां धूल-मिट्टी, टूटा दरवाजा या गंदगी हो, तो नेगेटिव एनर्जी आती है. इसे रोजना साफ करके उसे वहां पर मौजूद चीजों को सजाकर रखना जरूरी है.

Also Read: Vastu Tips for Interview: इंटरव्यू से पहले करें ये आसान उपाय,पाएं मनचाही नौकरी

टूटा शीशा या कांच

घर में टूटा हुआ शीशा, खिड़की का कांच या शोपीस रखना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक नुकसान हो सकता है.

रात में बर्तन गंदे छोड़ना

वास्तु के अनुसार, रात में गंदे बर्तन सिंक में छोड़ना लक्ष्मी माता के आगमन में बाधा डालता है. इसलिए सोने से पहले बर्तन धोकर साफ करके रखना जरूरी है.

पश्चिम दिशा में कचरा रखना

घर के पश्चिम या उत्तर दिशा में कचरा जमा करना करियर और आर्थिक तरक्की को रोक सकता है. कचरे की जगह दक्षिण-पश्चिम दिशा में फूल-पौधे रखें.

बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ढेर

बेडरूम में टीवी, लैपटॉप या मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल नींद और रिश्तों पर असर डालता है. इससे मानसिक तनाव भी बढ़ता है.

टूटे-फूटे पौधे रखना

सूखे या मरे हुए पौधे घर में नेगेटिविटी बढ़ाते हैं. वास्तु के अनुसार हमेशा घर में मौजूद पौधे को हरे-भरे और स्वस्थ रखें.

भगवान की टूटी प्रतिमा

पूजा घर में टूटी हुई मूर्तियां या तस्वीरें रखना वास्तु दोष माना जाता है. इन्हें तुरंत हटा दें और पूजा करने के स्थान को साफ-सुथरा बनाए रखें. छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके आप घर में पॉजिटिविटी और खुशहाली बढ़ा सकते हैं. वास्तु दोष सिर्फ इमारत की बनावट से नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली से भी जुड़ा होता है. इसलिए सही आदतें अपनाना जरूरी है.

Also Read: Vastu Tips: बाथरूम में क्या रखें और क्या न रखें? वास्तु शास्त्र से जानें सुख-समृद्धि का सीक्रेट