Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे खास दिनों और मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको अपने घर पर रोटी नहीं बनानी चाहिए. इन दिनों में घर पर रोटी पकाना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है और साथ ही यह छोटी सी लगने वाली गलती आपको तरक्की और खुशियों पर रोक भी लगा सकती है.

By Saurabh Poddar | December 1, 2025 5:42 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने के दौरान या फिर करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन सही से किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वे काफी ज्यादा सुखद और सकारात्मक होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना जीवन में कई तरह की मुसीबतें भी लेकर आता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में रोटी पकाने को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे खास दिनों या फिर मौकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनमें आपको भूलकर भी अपने घर पर रोटी नहीं पकानी चाहिए. तो चलिए इन दिनों और मौकों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

जब घर में हो किसी की मृत्यु

वास्तु के जानकार बताते हैं कि जब किसी घर में मृत्यु हो तो उस घर में रोटी नहीं पकानी चाहिए. ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण है कि जब घर पर मृत्यु होती है तो उस दौरान घर का जो माहौल होता है वह दुखों से भरा होता है और साथ ही अनाज भी अशुद्ध हो चुका होता है. यह एक मुख्य कारण होता है कि इस दौरान अनाज को ग्रहण करना या फिर पकाना सही नहीं माना जाता है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि मृत्यु के बाद जब तेरहवीं पूरी हो जाए तभी घर पर रोटी बननी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें आपको कभी नहीं करने देती तरक्की! समय रहते पाएं छुटकारा

श्राद्ध पक्ष में नहीं बननी चाहिए रोटी

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको श्राद्ध के दिनों में कभी भी घर पर रोटी नहीं पकानी चाहिए। श्राद्ध के जो दिन होते हैं उनमें पितरों को याद किया जाता है और और उन्हें सम्मान दिया जाता है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि इन दिनों में आपको साधारण भोजन नहीं बनाना चाहिए बल्कि तरह-तरह के खास पकवान तैयार करने चाहिए. इन पकवानों को आपको अपने पितरों को प्रेम और श्रद्धा से अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि आप श्राद्ध के दिनों में जो भी चीजें खाने के लिए बनाते हैं वह सीधे पितरों तक पहुंचता है. ऐसे में जब आप उनके लिए खास पकवान बनाते हैं तो वे प्रसन्न आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

शीतला अष्टमी में घर पर न बनाएं रोटी

वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो आपको शीतला अष्टमी के दिन घर पर भूलकर भी रोटी नहीं बनानी चाहिए. इस दिन मां शीतला को ठंडे या फिर बासी खाने की चीजों से भोग लगाया जाता है. यह एक मुख्य कारण है कि इस दिन न रोटी बनानी चाहिए और न ही चूल्हा जलाना चाहिए. इस खास दिन पर जब आप मां शीतला को भोग चढ़ा लेते हैं तो इस प्रसाद को पूरे परिवार के साथ मिलकर खाना चाहिए.

दिवाली के दिन भी न बनाएं रोटी

हमारे सनातन धर्म में दिवाली को एक काफी शुभ और खास बताया गया है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि इस खास दिन पर आपके घर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु आते हैं. यह एक मुख्य कारण है कि इस दिन आपको सिंपल रोटी न बनाकर घर पर तरह-तरह के पकवान बनाने चाहिए. अगर आप दिवाली के दिन घर पर रोटी बनाते हैं तो इसकी वजह से मां लक्ष्मी नाराज भी हो सकती हैं. अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको इस दिन अपने घर पर खीर, मालपुआ और इस तरह की अलग-अलग खास डिशेज बनानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हाथ से इन चीजों का गिरना देता है अशुभ संकेत, जीवन में ला सकता है रुकावटें और परेशानियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.