Vastu Tips: परिवार में प्यार नहीं तकरार, आपके सपनों के घर में निगेटिव एनर्जी है? पेड़-पौधे लगाने से पहले सोच लें

Vastu Shastra 2021: एक सपने का घर बनाना हर इंसान की विश लिस्ट में शामिल होता है. जबकि, लोग घर भी बना लेते हैं और परेशान रहते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुछ उपाय करने से परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं. इसके लिए आपको पेड़-पौधों की मदद लेनी होगी. इन पेड़-पौधों में निगेटिव एनर्जी खत्म करने की शक्ति होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2021 4:14 PM

Vastu Shastra 2021: एक सपने का घर बनाना हर इंसान की विश लिस्ट में शामिल होता है. जबकि, लोग घर भी बना लेते हैं और परेशान रहते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुछ उपाय करने से परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं. इसके लिए आपको पेड़-पौधों की मदद लेनी होगी. इन पेड़-पौधों में निगेटिव एनर्जी खत्म करने की शक्ति होती है. यहां पर हम आपको बताते हैं हर जरूरी बात.

Also Read: नए साल के पहले महीने में कई व्रत और त्योहार, मकर संक्रांति का खास महत्व, यहां देखिए पूरी लिस्ट
वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे और घर

  • ऊंचे या लाल फलदार पेड़ों का संबंध सूर्य से माना जाता है.

  • आक समेत दूसरे दूध के पौधे का संबंध चंद्रमा से होता है.

  • घर में तुलसी का पौधा कई वास्तु दोष को दूर कर देता है.

  • कभी भी घर में सूखे या कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए.

  • सूखे या कांटेदार पौधे से सेहत और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है.

  • घर में बैंगनी रंग के पौधे लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

  • घर के उत्तर में गूलर और नींबू के पेड़ से आंखों से संबंधित बीमारी होती है.

  • ईशान या उत्तर में केले के पेड़ को लगाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है.

घर में अशोक के पेड़ से फायदा

  • घर के बाहर अशोक का पेड़ लगाने से परिवार में संपन्नता आती है.

  • अशोक के पेड़ से परिवार में शोक प्रवेश नहीं करता है.

  • अशोक का पेड़ घर में प्रेम और रिश्ते मजबूत बनाता है.

आपके लिए तुलसी का पेड़ शुभ

  • घर में तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है.

  • तुलसी के पौधे उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

  • तुलसी के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती रहती है.

मनी प्लांट का पौधा लगाना सही

  • घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है.

  • मनी प्लांट को घर के दक्षिण पूर्वी या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

  • मनी प्लांट से घर और परिवार पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

घर में पीपल का पेड़ नहीं लगाएं

  • भारत में पीपल पेड़ को काफी शुभ माना जाता है.

  • घर में पीपल का पेड़ लगाना अशुभ होता है.

  • घर में पीपल के पेड़ को लगाने से धन की हानि होती है.

Also Read: Life Mantra 2021: नए साल में इन उपायों से मुश्किल आसान, बिजनेस में सफलता, आर्थिक परेशानी होगी दूर
घर में कांटेदार पौधे लगाने से बचें

  • घर में कांटेदार पेड़-पौधे लगाने से बचना चाहिए.

  • घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पेड़-पौधे से रोग होते हैं.

  • कैक्टस का पौधा लगाने से आर्थिक परेशानी होती है.

  • गुलाब के अलावा दूसरे कांटेदार पौधे निगेटिव एनर्जी पैदा करते हैं.

Posted : Abhishek.